किशनगढ़ (अजमेर). ACB ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किशनगढ़-चित्तौड़गढ़ के मध्य बन रहे सिक्स लेन हाईवे के निर्माण से जुड़ी कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर राहुल राघव को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए साथ गिरफ्तार किया गया है.
राहुल राघव ने यह रकम परिवादी से उसके मकान के मुआवजे को दिलवाने के लिए मांगी थी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल राघव ने किशनगढ़ के उदयपुर कला निवासी पहलाद वैष्णव से सिक्स लेन हाईवे की जद में आ रहे उसके मकान का मुआवजा दिलवाने के एवज में 1 लाख रुपए की मांग की थी, जिसका परिवादी ने चेक दे दिया था.
आरोपी रोजाना परिवादी पर दबाव बना रहा था, लेकिन बाद में यह सौदा 50 हजार में तय हुआ. परिवादी की ओर से इसकी शिकायत एसीबी को की गई और बुधवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई को उस समय अंजाम दिया, जब आरोपी सिलोरा के निकट एक रेस्टोरेंट पर रिश्वत की रकम को ले रहा था. एसीबी की टीम ने राहुल राघव को मौके पर ही रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
पढ़ें- फर्जी व्यापारी बनकर फल-सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
एसीबी के अधिकारी महिपाल चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ उपखंड कार्यलय में कुछ अधिकारियों की भी भूमिका का इनपुट आरोपी से मिला है. जिसकी मिली भगत की भी जांच की जा रही है. एसीबी पूरे मामले की जांच में जुटी है.