ETV Bharat / state

केकड़ी में 28 जनवरी को होगा 40 वार्डों में मतदान...चुनाव की तैयारियां पूरी - केकड़ी निकाय चुनाव

अजमेर के केकड़ी में निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान दल पोलिंग बूथों पर पहुंच गए. मतदान दलों को निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित ने राजकीय महाविधालय से रवाना किया. निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना करने के निर्देश दिए.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Latest hindi news of Rajasthan
केकड़ी में 28 जनवरी को होगा 40 वार्डों में मतदान
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 11:07 PM IST

केकड़ी (अजमेर). निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान दल पोलिंग बूथों पर पहुंच गए. मतदान दलों को निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित ने राजकीय महाविधालय से रवाना किया. निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना करने के निर्देश दिए.

केकड़ी नगरपालिका के 40 वार्डों में मतदान के लिए 53 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित ने बताया कि शहर के संवदेनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. एसडीएम ने कहा कि कोविड की पालना के तहत थर्मल स्कैनर,फेस शील्ड व सेनिटाईजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होने कहा कि मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पुरी कर ली गई. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपुर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. केकड़ी नगरपालिका के चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 32284 मतदाता तय करेंगे.

चुनाव की तैयारियां पूरी...

राजसमंद जिले के देवगढ़ उपखंड में गुरुवार को निकाय चुनाव के तहत मतदान होगा. मतदान से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर के 25 वार्डों के लिए 30 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. यहां 63,244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजसमन्द जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण , निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया. चुनाव प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक अरूण कुमार हसीजा ने मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.

केकड़ी (अजमेर). निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान दल पोलिंग बूथों पर पहुंच गए. मतदान दलों को निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित ने राजकीय महाविधालय से रवाना किया. निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना करने के निर्देश दिए.

केकड़ी नगरपालिका के 40 वार्डों में मतदान के लिए 53 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित ने बताया कि शहर के संवदेनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. एसडीएम ने कहा कि कोविड की पालना के तहत थर्मल स्कैनर,फेस शील्ड व सेनिटाईजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होने कहा कि मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पुरी कर ली गई. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपुर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. केकड़ी नगरपालिका के चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 32284 मतदाता तय करेंगे.

चुनाव की तैयारियां पूरी...

राजसमंद जिले के देवगढ़ उपखंड में गुरुवार को निकाय चुनाव के तहत मतदान होगा. मतदान से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर के 25 वार्डों के लिए 30 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. यहां 63,244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजसमन्द जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण , निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया. चुनाव प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक अरूण कुमार हसीजा ने मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.