पुष्कर (अजमेर). जिले में पुष्कर के राजकीय कॉलेज में शनिवार को होने वाले छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. उद्घाटन को लेकर एक ओर जहां एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह तंवर की ओर से लेटर जारी करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया की ओर से शनिवार की दोपहर12:30 बजे उद्घाटन की जानकारी दी गई है.
वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम का विरोध किया है. एनएसयूआई पदाधिकारियों ने इसे गैरकानूनी और बिना सहमति का करार दिया है. कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से राजनीतिक दवाब में नजर आ रहा है. कॉलेज की ओर से पहले उद्घाटन के लिये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को निमंत्रण देना सामने आया है. वहीं अब दवाब में इसे स्थगित करने की बात कही जा रही है.
वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कॉलेज प्राचार्य संध्या रैना, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर के पति इंसाफ अली के फोन का हवाला देकर कार्यक्रम स्थगित करने का दबाव बनाते सुना जा रहा है.
अब एक तरफ एबीवीपी शनिवार को किसी भी हाल में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करना चाह रही है तो वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के पदाधिकारी इसे रोकना चाह रहे हैं. उधर उद्घाटन को लेकर छिड़ी जंग के बीच प्रशासन भी सतर्क हो गया है. अब देखना यह होगा, कि सियासी घमासान के बीच शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हो पाता है या नहीं.