केकड़ी (अजमेर). शहर में अब लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस आसमान से नजर रखेगी. पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती अपनाते हुए ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर बनाए रखने का फैसला किया है.
ऐसे में अब जो भी लोग लॉकडाउन का उल्लघंन करेगें और बेवजह बाहर घूमेगें. ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित करेगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. थानाप्रभारी महावीर शर्मा ने मंगलवार को ड्रोन के जरिए कई क्षेत्रों की जानकारी ली है.
जो लोग बेवजह बाहर घूम रहे है. ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित करेगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं जो लोग बेवजह मोटरसाईकिल लेकर बाहर बाजारों में निकलकर घूम रहे है. उनके भी वाहन जब्त किए जाएंगें.
पढ़ेंः अलवर: गरीबों की मदद के लिए आगे आए भामाशाह, 500 राशन किट बांटे
मंगलवार को आसमान में जब लोगों ने ड्रोन उड़ते देखा तो लोग छतों पर चढ़ गए और देखने लगे. दूसरी ओर पुलिस के जाब्ते द्वारा शहर की कई कॉलोनियों में लगातार गश्त कर लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ हल्का बल प्रयोग भी किया गया.
शहर के काजीपुरा और भट्टा कॉलोनी क्षेत्र मे ड्रोन के जरिए पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा और थानाधिकारी महावीर शर्मा ने लॉकडाउन की जानकारी ली. थानाप्रभारी ने बताया अन्य इलाकों में भी लगातार ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. इधर केन्द्र सरकार के लॉकडाउन के तहत 16 वें दिन केकड़ी में सभी दूकानें पूरी तरह से बंद रही.
उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को आवश्यक सेवा किराना, सब्जी-फल और ऑटोमोबाईल की दूकानें 7 से 12 बजे तक खुलेगी. वहीं बाजार में खरीददारी के दौरान वाहनों की आवाजाही पुरी तरह से बंद रहेगी. दूकानदार भी ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस की पालना कराएंगें. बाजार में पैदल व्यक्ति ही खरीददारी करे, अगर वाहन के साथ पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान दुकान में गुपचुप तरीके से मिठाई बनाने पर कार्रवाई, हलवाई पर मुकदमा दर्ज
9 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
केकड़ी से सोमवार को कोरोना संदिग्धों के भेजे गए नौ सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. केकड़ी से अब तक करीब 48 सैंपल भेजे गए है. जिनमे से 47 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक सैंपल फिलहाल वेटिंग में है. चिकित्सा प्रभारी डॉ. गणपत राज पूरी ने बताया कि मंगलवार को केकड़ी शहर में 1 जने को अस्पताल आईसोलेट किया गया है. पुरी ने बताया कि अब तक 98 जनों को होम आईसोलेट किया गया है.