नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद में लॉकडाउन के चलते धारा 144 का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि नसीराबाद पुलिस ने रविवार से बेवजह गली-मोहल्लों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. साथ ही धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों की पालना कराने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी शुरू कर दी है.
इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को घरों में रखना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है. ताकि लॉकडाउन को सफल बनाने के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. अब तक सड़कों और मोहल्लों में सायरन बजाते और पुलिस जीप में लगे माइक के माध्यम से समझाइश करते थे. साथ ही मुख्य बाजार सहित प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मी और गली मोहल्लों में गश्त करते पुलिस जवान सभी पर नजर रख रहे है.
पढ़ेंः Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले
मगर कस्बे के गली मौहल्लों में पुलिस के वापस जाते ही लोग पुन घरों से बाहर निकल कर झुंड बना कर एकत्रित होकर बैठ जाते है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंड की अवेहलना भी कर रहे है. ऐसे में आज नसीराबाद डिप्टी बृज मोहन असवाल और सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत ने कस्बे के मुख्य बाजार और कस्बे के फूलागंज इलाके सहित अन्य स्थानों पर ड्रोन कैमरे का परीक्षण कर उससे गली मोहल्लों में नजर रखी जाएगी.
जिससे बेवजह घर से बाहर निकल धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने में आसानी हो. साथ ही ऐसे व्यक्ति या वाहन को चिन्हित कर सके और उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन को कोरोना से बचाने के लिए घरों में रहने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः दूदू की 18 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों को राशन की 7 हजार किट वितरित
नसीराबाद डिप्टी बृज मोहन असवाल ने बताया की लॉकडाउन की पूर्ण पालना के लिए रविवार को हमने ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था शहर में शुरू की है. जिससे धारा 144 की पालना सुनिश्चित की जाएगी क्योंकि मुख्य बाजार के अलावा गली मोहल्लों में नासमझ लोग बेवजह घूमते है, उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.