पुष्कर (अजमेर). यूं तो धार्मिक नगरी पुष्कर अपनी आध्यात्मिक छंटा और प्रकृति के मनोरम वातावरण के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मध्य प्रसिद्ध है. इन दिनों धर्म की नगरी में अधर्म के काले धंधे खूब फल-फूल रहे है. इसी की एक बानगी पुष्कर में शुक्रवार को देखने को मिली. स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी कर रहे स्पा सेंटर पर पुष्कर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुष्कर गुरुद्वारे के पास संचालित एक रिलैक्स स्पा में देह व्यापार की सूचना मिली. जिस पर सीओ ग्रामीण सुमित मेहरड़ा और सीआई महावीर शर्मा ने बोगस ग्राहक बना कर भेजा. सूचना की पुष्टि होने पर मय जाप्ता पुष्कर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली की 6 युवतियों सहित अजमेर निवासी योगेश, पुष्कर निवासी मोनू रावत को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें. प्रेमी के संग घर बसाने का देखती रही ख्वाब, प्रेमी ने कहा न...फिर
थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि इनसे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, अनुसंधान जारी है. अनुसंधान के बाद ही इस पूरी गिरोह की गतिविधियों का खुलासा हो पायेगा. गौरतलब है कि लंबे समय से धार्मिक नगरी पुष्कर में जिस्मफरोशी का काला कारोबार एक अरसे से जारी है.