अजमेर. शहर में लंबे अर्से से चोरियों की वारदात अंजाम देने वाले मुख्य सरगना और उसके साथी आदर्श नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिन में सूने मकानों की रेकी कर रात को धावा बोला करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिनमें से कई वारदातें खुलने का उम्मीद भी है.
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर और रामगंज थाना क्षेत्र में चोरी की कई वारदातें सामने आई थी. जिसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस सहायक पुलिस अधीक्षक दक्षिण व्रत हर्षवर्धन अग्रवाल और अन्य गठित की गई. टीम ने घटनास्थल की गहनता से छानबीन की वह सीसीटीवी फुटेज देखकर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. विशेष टीम में आदर्श नगर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ,सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह सुनील ,विनोद ,अनीता ,करतार और गिरजा शंकर शामिल रहे.
पढ़ें: अजमेरः बालक से कुकर्म के आरोपी को 10 साल की सजा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नोसोमिया का पुल नाजिरा की गली जिला कोतवाली जिला टोंक निवासी ललित और उसके साथी हनुमान मंदिर के पास शमशान रोड डीसा निवासी तरुण सोलंकी को गिरफ्तार किया था. ललित गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. दोनों आरोपी परबतपुरा आदर्श नगर अजमेर में किराए के मकान में रहते थे. दोनों दिन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सूने मकानों की रेकी करते थे और रात में मौका पाते ही कीमती जेवरात, नगदी उड़ाने की वारदात को अंजाम दिया करते थे.