ETV Bharat / state

अजमेर: पुलिस ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी - आरोपी की तलाश

अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने 9 अगस्त की रात हुई चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में तीसरा आरोपी अब तक फरार बताया जा रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और गिरफ्त में आए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Ajmer News, आरोपी गिरफ्तार
अजमेर में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:02 PM IST

अजमेर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 9 अगस्त की रात खाईलैंड मार्केट स्थित एक कॉम्प्लेक्स के नजदीक लैपटॉप की दुकान में हुई चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में तीसरा आरोपी अब तक फरार बताया जा रहा है. वहीं, गिरफ्त में आए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.

अजमेर में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: सवाई माधोपुर: 51 किलो अवैध गांजे और हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने मुताबिक चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी के वक्त की तस्वीरों में 3 युवक दिखाई दे रहे थे. तीनों के चेहरे भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. इसके अलावा चोरों ने दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक भी चोरी कर ली थी.

पढ़ें: पाली में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस मामले में शनि और मनोज नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. वहीं, तीसरा आरोपी महेंद्र फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. कोतवाली थाने के एएसआई पूरणमल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई मामलों के संबंध में खुलासे होने की संभावना है.

अजमेर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 9 अगस्त की रात खाईलैंड मार्केट स्थित एक कॉम्प्लेक्स के नजदीक लैपटॉप की दुकान में हुई चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में तीसरा आरोपी अब तक फरार बताया जा रहा है. वहीं, गिरफ्त में आए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.

अजमेर में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: सवाई माधोपुर: 51 किलो अवैध गांजे और हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने मुताबिक चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी के वक्त की तस्वीरों में 3 युवक दिखाई दे रहे थे. तीनों के चेहरे भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. इसके अलावा चोरों ने दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक भी चोरी कर ली थी.

पढ़ें: पाली में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस मामले में शनि और मनोज नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. वहीं, तीसरा आरोपी महेंद्र फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. कोतवाली थाने के एएसआई पूरणमल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई मामलों के संबंध में खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.