अजमेर. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर अजमेर में 31 मई को जनसभा होगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीजेपी संगठन मंत्री चंद्र शेखर समेत बीजेपी नेताओ ने सोमवार को जनसभा के लिए चिन्हि्त कायड़ विश्राम स्थली का जायजा भी लिया है.
भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की 31 मई को अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की अजमेर में जनसभा को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी का अजमेर में जनसभा का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. बीजेपी के संगठन मंत्री चंद्रशेखर, सांसद भागीरथ चौधरी और भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई नेताओं ने सोमवार को कायड़ विश्राम स्थली का जायजा लिया.
बताया जा रहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के लगातार 9 वर्ष पूरे होने पर उनका अजमेर में जनसभा का कार्यक्रम बना है. इस दौरान सरकार पीएम नरेंद्र मोदी अजमेर को कई सौगातें भी दे सकते हैं. इस दौरान लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं. मोदी की अजमेर में जनसभा को लेकर बीजेपी के नेता सक्रिय हो गए. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर की प्रस्तावित यात्रा को अधिकृत रूप से कार्यक्रम नहीं आया है.
कायड़ विश्राम स्थली में होगी मोदी की दूसरी सभा : पीएम मोदी 2019 में अजमेर आए थे. कायड़ विश्रम स्थली में मोदी की जनसभा हुई थी. इस बार भी मोदी की जनसभा कायड़ विश्राम स्थली में ही प्रस्तावित है. कायड़ विश्राम स्थली में 50 हजार से भी अधिक लोगों के जुटने की संभावना है.