ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा: अजमेर में बन रहा है अब तक का विशाल पंडाल, 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा - PM modi Ajmer rally after Pushkar visit

कल यानी बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा अजमेर में होने जा रहा है. इसके लिए अब तक का सबसे बड़ा पंडाल बनाया गया है. जिसमें 2 से ढाई लाख लोगो के जुटने का भाजपा दावा कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा
author img

By

Published : May 30, 2023, 6:48 AM IST

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में 31 मई को होने वाली जनसभा को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण कायड़ विश्राम स्थली में किया गया है. 42 विधानसभा क्षेत्र और 8 लोकसभा क्षेत्रों से लगभग 2 लाख से भी अधिक लोगों के जनसभा में जुटने का दावा किया जा रहा है. लिहाजा जनसभा की तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की जा रही है. ईटीवी भारत पर देखिए पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर खास तैयारियां हो रही है.

देश में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. लिहाजा देशभर में मोदी सरकार 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए विशेष कार्य योजनाओं के बारे में जन-जन तक संदेश पहुंचाने का काम करेगी. इसकी शुरुआत पीएम मोदी अजमेर से करेंगे. 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर के निकट कायड़ विश्राम स्थली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए कायड़ विश्राम स्थली में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट आएंगे. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से वो पुष्कर के लिए रवाना होंगे. पुष्कर में तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना और जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद मोदी अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली के समीप बनाए गए हेलीपैड पर सेना के हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे.

मौसम खराब होने की स्थिति में किशनगढ़ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से भी मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले पुष्कर और फिर बाद में अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे. ये व्यवस्था वैकल्पिक रखी गई है. हालांकि अभी अधिकृत रूप से पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुष्कर और अजमेर आगमन को लेकर तैयारियां भी उसी स्तर पर हो रही है. अजमेर संभाग की नहीं कई जिलों के पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अजमेर में पहुंच चुके हैं. सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी स्थल के बारे में अवगत करा दिया गया है. एसपीजी ने पुष्कर और अजमेर हेलीपैड के अलावा किशनगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने जिम्मे ले लिया है. बम निरोधक दस्ता लगातार पुष्कर और अजमेर में प्रस्तावित पीएम मोदी की सभा स्थल और अन्य प्रस्तावित यात्रा मार्गों की लगातार जांच पड़ताल कर रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में पुलिस अधिकारी कहने से कतरा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि लगभग ढाई से 3 हजार पुलिसकर्मी किशनगढ़ एयरपोर्ट पुष्कर और विश्राम स्थली सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

पढ़ें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बाबा रामदेव के संग किया योग, कहा योग लोगों को आपस में जोडता है

जनसभा में व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे अजमेर नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि विश्राम स्थली के नजदीक ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. विश्राम स्थली के पास काफी बड़ा क्षेत्र पार्किंग के लिए चयन किया गया है. बारिश के कारण पार्किंग क्षेत्र में पानी भर गया था जिसे साफ करवा लिया गया है. लोगों को ज्यादा तकलीफ न हो इसलिए सभा स्थल के पास में ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लोगों को लाने और ले जाने के लिए पार्टी की ओर से व्यवस्था की गई है इसके अलावे बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से भी मोदी की जनसभा में पहुंचेंगे.

4 लाख स्क्वायर फ़ीट पर बना विशाल पंडाल: जनसभा स्थल पर पंडाल के प्रभारी एवं अजमेर बीजेपी महामंत्री संपत सांखला ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए पहले 3 लाख 65 हजार स्क्वायर फीट पंडाल बनाया जाना था लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए इसे बढ़ाकर चार लाख स्क्वायर फीट किया गया है. विशाल पंडाल में वीवीआइपी, वीआईपी, पुरुष और महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं. इसमें एक हजार के लगभग भूतपूर्व सैनिक भी पीएम मोदी की जनसभा में सम्मिलित होंगे. पंडाल में 64 ब्लॉक है, जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. 84 हजार कुर्सियां बैठने के लिए लगाई जाएगी कुर्सियों की संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है. गर्मी के मौसम को देखते हुए विशाल पंडाल में 200 बड़े कूलर लगाए गए हैं. पंडाल पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. सांखला ने बताया कि जनसभा में आने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रहेगी. 800 से अधिक स्थाई और अस्थाई टॉयलेट्स विश्राम स्थली पर उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा सभा स्थल के निकट ही पार्किंग की व्यवस्था है. ताकि गर्मी में लोगों को सभा स्थल तक पहुंचने के लिए ज्यादा चलना न पड़े. 100 से अधिक पानी की टंकियों की व्यवस्था की गई है इसके अलावा 22 हजार लीटर की पानी की टंकी की भी व्यवस्था है.

पीएम नरेंद्र मोदी को नजदीक से देख पाएंगे लोग : विशाल पंडाल में पीएम मोदी को लोग नजदीक से देख पाएंगे इसके लिए 80 एलईडी की व्यवस्थाएं भी की गई है. जनसभा में मंच की ऊंचाई 8 फीट रहेगी ताकि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मंच का नजारा दिखे. इसके अलावा 64*40 वर्ग फुट क्षेत्र का मंच रहेगा जो पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है. पंडाल प्रभारी संपत सांखला ने बताया कि जनसभा स्थल क्षेत्र में 4000 से भी अधिक बीजेपी के झंडे और 1000 से अधिक कट आउट लगेंगे. उन्होंने बताया कि 1 हजार से भी अधिक फ्लेक्स 9 साल बेमिसाल के फ्लेक्स जिन पर मोदी सरकार के कामकाज और योजनाओं की जानकारी होगी.

महापुरुषों के नाम से होंगे गेट : जनसभा स्थल पर 6 गेट होंगे इनमें से पांच गेट से लोग आ जा सकेंगे. जबकि एक गेट प्रधानमंत्री के आने जाने के लिए होगा. इन सभी गेट को महापुरुषों के नाम पर रखा गया है. बकायदा साज सज्जा के साथ इन गेट का निर्माण भी किया जा रहा है. महाराणा प्रताप, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, दहारसेन, झलकारी बाई वीर दुर्गादास राठौड़ और शहीद भगत सिंह के नाम से ये द्वार जाने जाएंगे.

आज होगी रिहर्सल : सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 बजे के लगभग कायड़ विश्राम स्थली जनसभा स्थल पहुंचेंगे. इससे पहले पुष्कर में उनकी धार्मिक यात्रा रहेगी. प्रशासन और पुलिस आज यानी मंगलवार को 3 बजे लगभग रिहर्सल करेगा. किशनगढ़ एयरपोर्ट से लेकर पुष्कर और पुष्कर से कार्ड विश्राम स्थली तक यह रिहर्सल होगी. इस रिहर्सल के दौरान तमाम तरह की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों को जांचा और परखा जाएगा.

मंच पर यह रहेंगे मौजूद : पीएम मोदी की जनसभा के लिए बनाए गए मंच पर राजस्थान से सभी केंद्रीय मंत्री, 8 लोकसभा क्षेत्र के सांसद, बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, महामंत्री प्रसनजीत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई दिग्गज नेता मंच पर नजर आएंगे.

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में 31 मई को होने वाली जनसभा को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण कायड़ विश्राम स्थली में किया गया है. 42 विधानसभा क्षेत्र और 8 लोकसभा क्षेत्रों से लगभग 2 लाख से भी अधिक लोगों के जनसभा में जुटने का दावा किया जा रहा है. लिहाजा जनसभा की तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की जा रही है. ईटीवी भारत पर देखिए पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर खास तैयारियां हो रही है.

देश में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. लिहाजा देशभर में मोदी सरकार 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए विशेष कार्य योजनाओं के बारे में जन-जन तक संदेश पहुंचाने का काम करेगी. इसकी शुरुआत पीएम मोदी अजमेर से करेंगे. 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर के निकट कायड़ विश्राम स्थली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए कायड़ विश्राम स्थली में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट आएंगे. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से वो पुष्कर के लिए रवाना होंगे. पुष्कर में तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना और जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद मोदी अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली के समीप बनाए गए हेलीपैड पर सेना के हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे.

मौसम खराब होने की स्थिति में किशनगढ़ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से भी मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले पुष्कर और फिर बाद में अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे. ये व्यवस्था वैकल्पिक रखी गई है. हालांकि अभी अधिकृत रूप से पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुष्कर और अजमेर आगमन को लेकर तैयारियां भी उसी स्तर पर हो रही है. अजमेर संभाग की नहीं कई जिलों के पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अजमेर में पहुंच चुके हैं. सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी स्थल के बारे में अवगत करा दिया गया है. एसपीजी ने पुष्कर और अजमेर हेलीपैड के अलावा किशनगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने जिम्मे ले लिया है. बम निरोधक दस्ता लगातार पुष्कर और अजमेर में प्रस्तावित पीएम मोदी की सभा स्थल और अन्य प्रस्तावित यात्रा मार्गों की लगातार जांच पड़ताल कर रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में पुलिस अधिकारी कहने से कतरा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि लगभग ढाई से 3 हजार पुलिसकर्मी किशनगढ़ एयरपोर्ट पुष्कर और विश्राम स्थली सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

पढ़ें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बाबा रामदेव के संग किया योग, कहा योग लोगों को आपस में जोडता है

जनसभा में व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे अजमेर नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि विश्राम स्थली के नजदीक ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. विश्राम स्थली के पास काफी बड़ा क्षेत्र पार्किंग के लिए चयन किया गया है. बारिश के कारण पार्किंग क्षेत्र में पानी भर गया था जिसे साफ करवा लिया गया है. लोगों को ज्यादा तकलीफ न हो इसलिए सभा स्थल के पास में ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लोगों को लाने और ले जाने के लिए पार्टी की ओर से व्यवस्था की गई है इसके अलावे बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से भी मोदी की जनसभा में पहुंचेंगे.

4 लाख स्क्वायर फ़ीट पर बना विशाल पंडाल: जनसभा स्थल पर पंडाल के प्रभारी एवं अजमेर बीजेपी महामंत्री संपत सांखला ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए पहले 3 लाख 65 हजार स्क्वायर फीट पंडाल बनाया जाना था लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए इसे बढ़ाकर चार लाख स्क्वायर फीट किया गया है. विशाल पंडाल में वीवीआइपी, वीआईपी, पुरुष और महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं. इसमें एक हजार के लगभग भूतपूर्व सैनिक भी पीएम मोदी की जनसभा में सम्मिलित होंगे. पंडाल में 64 ब्लॉक है, जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. 84 हजार कुर्सियां बैठने के लिए लगाई जाएगी कुर्सियों की संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है. गर्मी के मौसम को देखते हुए विशाल पंडाल में 200 बड़े कूलर लगाए गए हैं. पंडाल पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. सांखला ने बताया कि जनसभा में आने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रहेगी. 800 से अधिक स्थाई और अस्थाई टॉयलेट्स विश्राम स्थली पर उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा सभा स्थल के निकट ही पार्किंग की व्यवस्था है. ताकि गर्मी में लोगों को सभा स्थल तक पहुंचने के लिए ज्यादा चलना न पड़े. 100 से अधिक पानी की टंकियों की व्यवस्था की गई है इसके अलावा 22 हजार लीटर की पानी की टंकी की भी व्यवस्था है.

पीएम नरेंद्र मोदी को नजदीक से देख पाएंगे लोग : विशाल पंडाल में पीएम मोदी को लोग नजदीक से देख पाएंगे इसके लिए 80 एलईडी की व्यवस्थाएं भी की गई है. जनसभा में मंच की ऊंचाई 8 फीट रहेगी ताकि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मंच का नजारा दिखे. इसके अलावा 64*40 वर्ग फुट क्षेत्र का मंच रहेगा जो पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है. पंडाल प्रभारी संपत सांखला ने बताया कि जनसभा स्थल क्षेत्र में 4000 से भी अधिक बीजेपी के झंडे और 1000 से अधिक कट आउट लगेंगे. उन्होंने बताया कि 1 हजार से भी अधिक फ्लेक्स 9 साल बेमिसाल के फ्लेक्स जिन पर मोदी सरकार के कामकाज और योजनाओं की जानकारी होगी.

महापुरुषों के नाम से होंगे गेट : जनसभा स्थल पर 6 गेट होंगे इनमें से पांच गेट से लोग आ जा सकेंगे. जबकि एक गेट प्रधानमंत्री के आने जाने के लिए होगा. इन सभी गेट को महापुरुषों के नाम पर रखा गया है. बकायदा साज सज्जा के साथ इन गेट का निर्माण भी किया जा रहा है. महाराणा प्रताप, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, दहारसेन, झलकारी बाई वीर दुर्गादास राठौड़ और शहीद भगत सिंह के नाम से ये द्वार जाने जाएंगे.

आज होगी रिहर्सल : सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 बजे के लगभग कायड़ विश्राम स्थली जनसभा स्थल पहुंचेंगे. इससे पहले पुष्कर में उनकी धार्मिक यात्रा रहेगी. प्रशासन और पुलिस आज यानी मंगलवार को 3 बजे लगभग रिहर्सल करेगा. किशनगढ़ एयरपोर्ट से लेकर पुष्कर और पुष्कर से कार्ड विश्राम स्थली तक यह रिहर्सल होगी. इस रिहर्सल के दौरान तमाम तरह की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों को जांचा और परखा जाएगा.

मंच पर यह रहेंगे मौजूद : पीएम मोदी की जनसभा के लिए बनाए गए मंच पर राजस्थान से सभी केंद्रीय मंत्री, 8 लोकसभा क्षेत्र के सांसद, बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, महामंत्री प्रसनजीत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई दिग्गज नेता मंच पर नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.