अजमेर. प्रतियोगी परीक्षाओं का लम्बे अरसे से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार से लगातार तीन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन सोमवार को 28 पदों के लिए फिजियोथैरेपिस्ट परीक्षा का आयोजन हुआ. इस परीक्षा सहित तीन संवीक्षा परीक्षा का आयोजन भी सोमवार से शुरू हो चुका है. आयोग की ओर से अजमेर और जयपुर में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.
फीजियोथैरेपिस्ट की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले ही पहुंच गए. पहले दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक फिजियोथैरेपिस्ट संवीक्षा परीक्षा 2018 टीएसपी/ नॉन टीएसपी का आयोजन किया गया. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी की गहन तलाशी के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. सर्दी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े पहनने की छूट दी गई. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच की गई. महिला परीक्षार्थियों को लाख और कांच की चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है.
पढ़ें- IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर होंगे अलग, शादी के बाद अब तलाक की अर्जी की भी चर्चा तेज
अजमेर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों के चेहरों पर मुस्कान भी देखने को मिली. मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि रसायन संवीक्षा परीक्षा 2020 का आयोजन किया जाएगा. वहीं बुधवार 25 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निरीक्षक कारखाना बॉयलर संवीक्षा परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए वे काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे.