ETV Bharat / state

अजमेरः बैरवा समाज के लोगों ने अपने समाज के कुछ लोगों पर लगाए गंभीर आरोप, नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन - नायब तहसीलदार

अजमेर जिले के भिनाय उपखंड के बैरवा समाज के लोगों ने गुरुवार को अपने समाज के कुछ लोगों पर जबरन धर्मांतरण कराने व अवैध वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है...

People of Bairava Samaj submitted memorandum to Naib Tehsildar
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:54 PM IST

भिनाय (अजमेर) . जिले के भिनाय उपखण्ड के बैरवा समाज के लोगो ने गुरुवार को अपने ही समाज के कुछ लोगों पर धर्मान्तरण व समाज के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. साथ ही नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

बैरवा समाज के लोगों ने नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के अजमेर में ट्रिपल तलाक के तहत पहला मामला हुआ दर्ज

ज्ञापन में आरोप लगाया कि समाज के कुछ लोगों ने बैरवा जाग्रति मंच बना कर जबदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया. साथ ही जबरन चंदा वसूली जैसे भी आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि जाग्रति मंच समाज के लोगो की झूठी शिकायत कर समाज के लोगो को नाजायज परेशान करते हैं. उधर, जाग्रति मंच के अध्यक्ष मालाराम बैरवा ने कहा कि जाग्रती मंच केवल समाज में मृत्युभोज जैसी परम्परा को बन्द कराने का काम कर रही है. जबकि, अवैध वसूली और धर्मांतरण का आरोप सरासर गलत है.

भिनाय (अजमेर) . जिले के भिनाय उपखण्ड के बैरवा समाज के लोगो ने गुरुवार को अपने ही समाज के कुछ लोगों पर धर्मान्तरण व समाज के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. साथ ही नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

बैरवा समाज के लोगों ने नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के अजमेर में ट्रिपल तलाक के तहत पहला मामला हुआ दर्ज

ज्ञापन में आरोप लगाया कि समाज के कुछ लोगों ने बैरवा जाग्रति मंच बना कर जबदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया. साथ ही जबरन चंदा वसूली जैसे भी आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि जाग्रति मंच समाज के लोगो की झूठी शिकायत कर समाज के लोगो को नाजायज परेशान करते हैं. उधर, जाग्रति मंच के अध्यक्ष मालाराम बैरवा ने कहा कि जाग्रती मंच केवल समाज में मृत्युभोज जैसी परम्परा को बन्द कराने का काम कर रही है. जबकि, अवैध वसूली और धर्मांतरण का आरोप सरासर गलत है.

Intro:भिनाय ,अजमेर
भिनाय उपखण्ड के बैरवा समाज के लोगो ने आज अपने ही समाज के लोगो पर धर्मान्तरण व समाज के नाम पर अवैध वसूली के आरोप भिनाय नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपाBody:
भिनाय, अजमेर

भिनाय उपखण्ड में आज बैरवा समाज एक सो दस गाँवों के लोगों ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार प्रभातस्वरूप मीणा को ज्ञापन सौपा.. ज्ञापन में बताया कि बैरवा समाज के कुछ लोगों ने बैरवा जाग्रति मंच बना कर उनका जबदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने बौद्ध धर्म अपनाने के लिये बाध्य करते व राम नाम के शब्द को गाली मानने का भी गम्भीर आरोप लगाया ज़बरन चन्दा वसूली करने , समाज के म्रत व्यक्तियों की अस्थियों का सामाजिक रीती से विसर्जन करने जैसी परम्पराए रोकने का आरोप लगाया वही समाज के लोगो का कहना है जाग्रति मंच समाज के लोगो की झूटी शिकायत कर समाज के लोगो को नाजायज परेशान करते है तो वही जाग्रती मंच के अध्यक्ष मालाराम बैरवा का कहना जाग्रती मंच केवल समाज मे मत्युभोज जैसी बुरी परम्परा को बन्द कराने का काम कर रही ये वसूली ओर धर्मांतरण का आरोप लगा रहे वो सरासर झूठा है

बाईट -रामलाल डोरिया..शिकायतकर्ता
बाईट-नायब तहसीदार
बाईट-मालाराम बैरवा- जाग्रती मच अध्यक्षConclusion:बैरवा समाज मे लोगो ने एक दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाए और यही नही धर्मान्तरण जैसे आरोप लगाए और प्रसासन को ज्ञापन सौपा फिलहाल दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत नही दी केवल नायब तहसीलदार को राज्यपापाल ओर ओर राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सोप जांच की मांग की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.