भिनाय (अजमेर). जिले में पिछले कई सालों से लगातार पैंथर से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही है लेकिन आजतक इसका निवारण नही हो पा रहा है. वहीं अजमेर के भिनाय थाना क्षेत्र के बुबकिया गांव में एक बार फिर पैंथर का आतंक देखने को मिल रहा है इस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक गांव के बुबकिया सरपंच गणपत ग्वाला का कहना है कि सुबह-सुबह जब ग्रामीण अपने मवेशियों को जंगल में चराने के लिए लेकर जाते है तो वहां कई मवेशी के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े दिखाई देते थे जिससे की गांव के मवेशियों में दहशत का माहौल हो गया है.
पढ़ें: पति की हत्या का प्रयास और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की आरोपी पत्नि को 7 साल की कैद
बुबकिया सरपंच गणपत ग्वाला पिछले चार-पांच दिनों से पैंथर कभी बाड़े में बंधे मवेशियों को शिकार बनाता है तो कभी जंगल में चर रहें मवेशियों को शिकार बनाता है. वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बावजूद अभी तक पैथर को पकड़ने की कोई पहल प्रशासन की तरफ से नही शुरू हुई है.
वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन को इस घटना से अवगत कराने के बाद भी प्रशासन इस गंभीर शिकायत को अनसुना कर रहा है, ऐसे में ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है.