अजमेर. जिले की 102 ग्राम पंचायत के लिए 422 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. गांव की सरकार बनाने को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है. वहीं ग्रामीणों के इस उत्साह को वोट में तब्दील करने के लिए उम्मीदवार भी प्रयास कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने ग्राम पंचायत बिठूर जो कि संवेदनशील मतदान केंद्र है का जायजा लिया जहां मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है. हर उम्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है. खासकर महिलाओं में भी मतदान को लेकर पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा जागरूकता दिखाई पड़ रही है.
ईटीवी भारत ने ग्रामीणों से बात की तो सड़क पानी के अलावा गांव की स्कूल को क्रमोन्नत करने की समस्या सामने आई. हालांकि पूर्व सरपंच के कार्यों की ना किसी ने बुराई की और ना ही किसी ने प्रशंसा की. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जो गांव का विकास करेगा वोट उसी को दिया जाएगा.
पढ़ें- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...
बता दें कि रामपुरा डाबला ग्राम पंचायत में पीओ को एक दिव्यांग की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने हटाया है. दिव्यांग का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पीओ ने दिव्यांग की सहमति के बिना गलत जगह वोट दिया था. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीर माना और पीओ को मतदान केंद्र से हटा दिया. वही पीसांगन पंचायत समिति की शिवपुरा, सामला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. गाने ग्राम पंचायत में नए गांव जोड़ने से नाराज थे.