अजमेर. शहर में लगातार बढ़ रहीं ठगी की वारदातों से आमजन काफी परेशान है. एक बार फिर ठग ने एक व्यक्ति के पेटीएम खाते से 44 हजार 440 रुपये निकाल लिए.
पीड़ित राकेश माथुर ने इस पूरे वारदात की जानकारी पुलिस को दी है और FIR दर्ज कराया है. राकेश के मुताबिक वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए पेटीएम इस्तेमाल करते हैं.
एक कॉलर ने उन्हें KYC नंबर अपडेट करने की जानकारी दी. कॉलर ने कहा, KYC ऑनलाइन अपडेट करने का विकल्प भी है. उसने मोबाइल में एप डाउनलोड करने कहा. एप नहीं मिलने पर कॉलर ने राकेश माथुर को मोबाइल पर कॉल करने की बात कही.
पढ़ें: अजमेर: सूचना केंद्र में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी शुरू, जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ
कॉलर ने एप भेजकर उसे डाउनलोड करने के साथ ही खाते से 1 रुपये का ट्रांजेक्शन करने की बात कही. जैसे ही राकेश ने ट्रांजेक्शन किया, वैसे ही PNB खाते से 44 हजार 440 रुपये निकल गए.
माथुर ने कॉलर के खिलाफ सिविल लाइन थाने और साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है.