अजमेर. शहर में बीते दिनों एक RPF के जवान से Phone Pe के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए धोखाधड़ी हुई. इस मामले में पीड़ित ने अलवर गेट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है. भजन गंज आरके पुरम कॉलोनी निवासी आरपीएफ के जवान भानु प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दी कि 20 सितंबर को उसके पास अनजान व्यक्ति का कॉल आया. जिसने जवान से उसके जान-पहचान होने की बात कही और फोन-पे के जरिए पैसे भेजने की बात कही. जिसके बाद जवान के पैसे भेजने के बाद आरोपी ने फोन पे के माध्यम से उसके खाते से पैसे निकाल ली.
अलवर गेट थाने के उप निरीक्षक जयलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. जय लाल के अनुसार RPF के जवान के खाते से लगभग एक लाख 39 हजार 980 की धोखाधड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें. डीग में सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 4 घायल
वहीं, क्षेत्र में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदात बढ़ती जा रही है. पुलिस ऑनलाइन ठगी के खिलाफ लगातार जागरूक अभियान चला रही है. इसके बाद भी लोग लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों का शिकार हो रहे हैं. ऑनलाइन ठगी की वारदातों का एक मामले का भी निस्तारण नहीं किया गया है.