ETV Bharat / state

खुल्ले लेने के बहाने दुकानदार को बातों में उलझाया, गल्ले से 1.50 लाख रुपए किए पार - rajasthan hindi news

अजमेर जिले के केकड़ी में खुल्ले लेने के बहाने आए एक बदमाश ने दुकानदार को बातों में उलझाकर (One and a half lakh theft in kekri) गल्ले से 1.50 लाख रुपए पार कर लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

One and a half lakh theft in kekri
बातों में उलझा गल्ले से पार किए 1.50 लाख रुपये...
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:10 PM IST

केकड़ी (अजमेर). शहर के सापुंदा रोड पर स्थित एक ई-मित्र दुकान से अज्ञात बदमाश ने खुल्ले पैसे के नाम पर दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले से 1.50 लाख रुपए पार कर लिए. पीड़ित ने इस संबंध में सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक सापुंदा रोड पर कन्हैया लाल तेली की दुकान पर देर शाम को एक अज्ञात व्यक्ति आया. उसने दुकानदार से 500-500 रुपए के खुल्ले देने की बात कही. दुकानदार गल्ले में से उसे पैसे देने लगा. इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उसे बातों में उलझाते हुए मौका पाकर गल्ले में रखे 1.50 लाख रुपए चुरा लिए.

पढ़ें : 18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस

पढ़ें : Udaipur Minor Girl Rape Case : 11 साल की नाबालिग के नवजात को जन्म देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

दुकानदार ने कुछ देर बाद जब गल्ले को चेक किया तब उसे चोरी का पता चला. उसके बाद पीड़ित व आस-पड़ोस के लोगों ने बदमाश की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. सीसीटीवी में आरोपी (theft case CCTV footage) गल्ले में रखे पैसे निकालते दिखाई दे रहा है. पीड़ित ने केकड़ी शहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

केकड़ी (अजमेर). शहर के सापुंदा रोड पर स्थित एक ई-मित्र दुकान से अज्ञात बदमाश ने खुल्ले पैसे के नाम पर दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले से 1.50 लाख रुपए पार कर लिए. पीड़ित ने इस संबंध में सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक सापुंदा रोड पर कन्हैया लाल तेली की दुकान पर देर शाम को एक अज्ञात व्यक्ति आया. उसने दुकानदार से 500-500 रुपए के खुल्ले देने की बात कही. दुकानदार गल्ले में से उसे पैसे देने लगा. इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उसे बातों में उलझाते हुए मौका पाकर गल्ले में रखे 1.50 लाख रुपए चुरा लिए.

पढ़ें : 18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस

पढ़ें : Udaipur Minor Girl Rape Case : 11 साल की नाबालिग के नवजात को जन्म देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

दुकानदार ने कुछ देर बाद जब गल्ले को चेक किया तब उसे चोरी का पता चला. उसके बाद पीड़ित व आस-पड़ोस के लोगों ने बदमाश की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. सीसीटीवी में आरोपी (theft case CCTV footage) गल्ले में रखे पैसे निकालते दिखाई दे रहा है. पीड़ित ने केकड़ी शहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.