अजमेर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में मंगलवार को नर्सेज ने नर्सिंग भर्ती 2018 को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में चिकित्सा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराने की मांग की गई है.
पढ़ें: राजस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार
बता दें कि राज्य सरकार ने 28 अप्रैल 2020 को आदेश को जारी करवाया था, जिसमें संविदा नर्सेज को नियमित करने के लिए कहा गया था. लेकिन, संविदा नर्सेज को अभी तक किसी प्रकार की कोई नियुक्ति नहीं दी गई और ना ही उनके पर्युक्षण काल की कोई गणना की गई है. वहीं, जो बेरोजगार नर्सेज थीं, उनको जॉइनिंग भी दे दी गई और उनके पर्युक्षण काल की की गणना भी की जा रही है.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373
इसके चलते राजस्थान नर्सेज यूनियन के सभी पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द कार्य स्थापन कर रोक को हटाया जाए और उन्हें नियमित किया जाए. वहीं, उनके पर्युक्षण काल की गणना भी की जाए. इन मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.