अजमेर. जिले में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर लामबंद हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता बुधवार को प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल के कक्ष में पहुंचे. जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रचार्य के समक्ष 3 सूत्रीय मांग रखी है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी पहली मांग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सीटें बढ़ाने की है. प्रथम वर्ष की कई सीटें कम होने की वजह से कई आवेदक वंचित रह गए हैं. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने फीस जमा नहीं करवा पाने वाले विद्यार्थियों के लिए प्राचार्य से फीस पोर्टल पुनः खोलने की मांग की है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों का रोजगार छिन गया है. इस कारण कई विद्यार्थी अपनी फीस किसी कारणवश जमा नहीं करवा पाए हैं. उन्हें फीस जमा करवाने के लिए पुनः अवसर देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अजमेर: पूर्व मेयर ने तत्कालीन आयुक्त सहित 2 अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप
कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में साफ-सफाई और शौचालयों के रखरखाव की तरफ भी कॉलेज प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में पीने के पानी की टंकी की नियमित सफाई हो. साथ ही परिसर और शौचालय की भी नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था की जाए. वहीं, प्राचार्य ने भी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि, जल्द ही उनकी मांगे पूरी कर दी जाएंगी.