अजमेर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. राजनीतिक दल अब अपनी ताल ठोकने में जुट गए हैं. वहीं उम्मीदवार भी पीछे नहीं हैं. अजमेर में यूथ कांग्रेस ने अपनी पसंद की सीटों पर दावेदारी पेश की है.
दरअसल सोमवार को यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की आज संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा की गई और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के नाम को लेकर भी चर्चा की गई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा को लेकर प्रस्ताव दिया है.
साथ ही मांग की गई है कि रघु शर्मा के पुत्र को ही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाए. क्योंकि वो एक युवा है और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनके पिता रघु शर्मा के कार्यकाल में अजमेर में काफी अच्छे विकास के काम हुए हैं. वे लोकसभा में भी अजमेर की बातों को रखा है. जिसको देखते हुए आलाकमान से सागर शर्मा के नाम पर भी मुहर लगाने की मांग की जाएगी. एक ओर तो कांग्रेस हर बार यही कहती आई है कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है.
वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की इस बैठक से तो यह साफ हो गया कि मंत्री रघु शर्मा के पुत्र सागर शर्मा के पक्ष में कांग्रेस का युथ विंग खड़ा हो गया है जो लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने की मांग कर रहा है.
वहीं लोकेश शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह कर टाल दिया कि जब लोकसभा उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई तो वे वहां मौजूद नहीं थे. बैठक से उठकर किसी काम से बाहर गए थे.
फिलहाल कुछ भी हो इससे देखते हुए तो यही लगता है कि यूथ कांग्रेस के अंदर भी कहीं ना कहीं तो दो फाड़ नजर आने लगे हैं. क्योंकि आज भी बैठक के अंदर तीन कार्यवाहक अध्यक्ष होने के बाद भी एक कार्यवाहक अध्यक्ष बैठक में मौजूद नहीं रहा. जिसे देख ऐसा ही कुछ लगा. जिसके कयास लगाए जा रहे थे.