अजमेर. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से लगातार रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कर्मचारी यूनियन लगातार रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के खिलाफ विरोध कर रही है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां उन्होंने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई तेजस निजी ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही तेजस ट्रेन का विरोध करने वाली डब्ल्यू आर यू यूनियन के साथियों की गिरफ्तारी किया गया. इसका विरोध अजमेर यूनियन के कर्मचारियों ने जताया है.
यह भी पढ़ें- अजमेरः अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए जागरूक नागरिक, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे विभाग कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है और उनकी मांगों को दबाने के साथ ही रेलवेज यूनियन से मुकाबला करने की वजाय उन पर कार्रवाई की जा रही है. रेलवे में निजीकरण के साथ-साथ कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन से जुड़े तमाम कर्मचारियों ने प्लेटफार्म पर विरोध प्रदर्शन किया.