लूणी (जोधपुर). एक तरफ पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैलता जा रहा हैं. वहीं दूसरी तरफ पंचायती चुनाव को लेकर सरगर्मियां दिनोंदिन तेज हो रही है. बता दें कि 6 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण में चुनाव को लेकर रविवार को पंचायत समिति लूणी और नवसृजित पंचायत समिति धवा में रविवार को पंच सरपंचों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया.
पढ़ेंः सीकर: गांव के युवाओं ने उठाई आवाज, खेल मैदान नहीं तो पंचायत चुनाव में मतदान नहीं
पंचायत समिति लूणी में 33 और नवसृजित पंचायत समिति धवा में 26 ग्राम पंचायतों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा. वहीं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और सैनिटाइजर के साथ ही कई अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. पंचायत समिति लूणी के शहर से सटी कुड़ी भगतासनी, झालामंड, सांगरिया, पाल के साथ अन्य ग्राम पंचायतों में शनिवार को नामांकन भरा गया.
पंचायत समिति लूणी में पंच और सरपंचों के प्रत्याशियों के आवेदन
- बालाजी नगर-6
- भाचरना- 9
- भटिंडा- 9
- बिरामी- 6
- बोरानाडा- 5
- धाधिंया- 7
- धुंधाड़ा - 8
- धींगाना- 2
- फिटकासनी - 1
- गंगाना- 6
- खारड़ा रणधीर.- 4
- खाराबेरा पुरोहितान- 7
- खेजड़ली कला- 8
- कुड़ी भगतासनी- 25
- लोलावास.- 4
- लूणी - 10
धवा में 26 ग्राम पंचायतों पर सरपंच प्रत्याशियों ने आवेदन किया
- बड़ला नगर- 4
- बदलियान- 5
- भांडू कला - 4
- भांडू खुर्द - 5
- सेवाला चाली - 4
- चिचड़ली - 10
- दहिपड़ा खिचीयान- 5
- धवा - 10
- डोली- 5
- हमीर नगर - 1
- हिंगोला - 4
- इमाम नगर राबड़िया - 2
- जनादेसर - 4