अजमेर. शहर में सामाजिक संस्थाएं नो मास्क नो एंट्री अभियान में अपनी भूमिका पूर्ण रुप से निभाती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान कुमार राष्ट्रदीप सिंह की ओर से चलाए जा रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन आंदोलन में सामाजिक संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए.
बता दें कि जन आंदोलन जागरुकता अभियान के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जवाहर फाउंडेशन व पूर्वाचल जन चेतना समिति की ओर से आगरा गेट पर आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों से औपचारिक संवाद किया गया. जहां उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र में राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.
साथ ही जिला प्रशासन के प्रोटोकाल अधिकारी आलोक जैन ने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बिना मास्क घर से बाहर ना निकले. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपाल बाहेती पुलिस, कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी सहित काफी लोग मौजूद रहे.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2020: बीकानेर की तीन नगरपालिकाओं की वार्ड वार आरक्षण प्रक्रिया संपन्न
उन्होंने कहा कि लगातार संस्था संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है. वहीं शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नो मास्क नो एंट्री के तहत अभियान चलाया जा रहा है.