किशनगढ़ (अजमेर). राजस्थान में अजमेर के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सुशील कवर पलाड़ा का स्वागत किया गया. अखिल भारत हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई. करणी सेना के जिलाध्यक्ष शैतान सिंह धोलपुरिया, शिवसेना के नरेंद्र सिंह राजावत सहित कई सामाजिक संघठनों के कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान पुराना बस स्टैंड स्थित होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पलाड़ा दंपती को 101 किलो की माला पहनाकर तलवार और बनी ठनी चित्र शैली भेंट कर अभिनंदन किया गया.
मंच को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख पलाड़ा ने स्वागत सत्कार के लिए विधायक सुरेश टांक, प्रधान रामचन्द्र थाकन का आभार जताया. पलाड़ा ने भी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में रहूं या ना रहूं मगर सदैव जनता की सेवा करता रहूंगा. सबको साथ लेकर विकास की नींव रखेंगे. वहीं कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेश टांक ने कहा कि राजनीति में स्वच्छता आ रही है. जनता अच्छे लोगों को चुनने लगी है. राजस्थान की जनता ने पार्टी को छोड़कर विकास को प्राथमिकता दी है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर : सहकारी समिति का इंस्पेक्टर और लेखापाल 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उसी का नतीजा है कि जिला प्रमुख, विधायक, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उपप्रधान सभी निर्दलीय है. हम जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे. जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निदान किया जाएगा. सदैव विकास को ही प्राथमिकता दी जाएगी. इस मौके पर सोनी मार्बल ग्रुप के अभिषेक सोनी, खो-खो संघ के जिला अध्यक्ष किशन पुरी, अखिल भारत हिंदू क्रांति सेना के देहात जिला अध्यक्ष जसवीर खरवा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अक्षय राज सिंह रावत, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष कुशाल रावत, किशनगढ़ तहसील अध्यक्ष जनक सिंह तिहरी, शिवसौरभ सिंह, गोपी गुर्जर, बंटी राव, हर्षवर्धन राव, योगेश पाटनी सहित कई लोग उपस्थित रहे.