ब्यावर (अजमेर). गत 11 सितंबर को पाली जिले के चढ़ावटा क्षेत्र की कंटीली झाड़ियों में मिली नवजात को पाली जिले के बाल कल्याण गृह विभाग के लिए सौंप दिया गया है. इस संबंध में बुधवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय प्रशासन ने उक्त बच्ची को बाबरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान सभी की आंखे नम दिखाई दी. गौरतलब है कि 11 सितंबर को चढ़ावटा क्षेत्र स्थित कंटीली झाड़ियों में नवजात रोती हुई मिली थी. जो उस वक्त महज 8 घंटे की थी.
विगत दिनों रायपुर थाना क्षेत्र के चढ़ावटा की ढाणी के पास लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची को बुधवार को बाबरा पुलिस चौकी स्टाफ के सुपुर्द किया गया. बुधवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग पहुंचे बाबरा पुलिस चौकी के प्रभारी उमराव खान, कमलेश मीणा तथा अनिता देवी को नवजात बालिका सुपुर्द की गई. बाबरा पुलिस बच्ची को पाली बाल कल्याण गृह भिजवाएगी. बच्ची का भरण-पोषण तथा लालन-पालन अब पाली का बाल कल्याण गृह विभाग ही करेगा.
यह भी पढ़ें : सतीश पूनिया को भी गुजरना होगा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया से, तभी बनेंगे 'निर्वाचित' प्रदेश अध्यक्ष
मदर चाइल्ड विंग प्रभारी डॉ. एमएस चांदावत ने बताया कि विगत दिनों लावारिस हालत में मिली बच्ची के स्वस्थ होने के बाद आज उसे बाबरा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया है. बच्ची को अब पाली बाल कल्याण गृह भेजा जाएगा. बुधवार को बच्ची को पुलिस को सौंपने के दौरान उसकी देखभाल करने वाले चिकित्साकर्मियों की आंखें नम हो गए. सभी बच्ची की ओर देखते हुए भावुक हो उठे. इस दौरान बच्ची के लिए दो बेबी किट् भी दिए गए.
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह ने लिखी सीएम गहलोत को चिट्ठी, केंद्रीय कानूनों में हो रहे संशोधन पर मांगे सुझाव
बच्ची को पुलिस के सुपुर्द करने के दौरान डॉ. एमएस चांदावत, डॉ. पीएम बोहरा, श्रीमती सुदर्शना, अशोक सैन, अशोक कालेर, अजय सोलंकी, अनिता चौहान तथा सुखपाल आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि 11 सितंबर को पाली जिले के चढ़ावटा क्षेत्र में कंटीली झांड़ियों में महज 8 घंटे की नवजात रोती हुई मिली थी.