केकड़ी (अजमेर). केकड़ी शहर के भैरू गेट क्षेत्र में एक नाले में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच नवजात शिशु के शव को कब्जे में लिया है.
जानकारी अनुसार पुराने केकड़ी क्षेत्र में नाले में नवजात शिशु का शव तैरता हुआ दिखाई दिया, तो लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसके बारे में सूचना दी. जानकारी मिलते ही एसआई लक्ष्मण मीणा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें- जयपुर : वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग के मीडियन अब हेरिटेज लुक में आएंगे नजर
नवजात शिशु के शव मिलने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए थे. यह कृत्य किसी महिला ने अपनी पहचान छिपाने के लिए किया है. केकड़ी पुलिस अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.