ETV Bharat / state

जेएलएन अस्पताल के शिशु वार्ड के पालना गृह के पास मिला नवजात - अजमेर

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पालना गृह के पास एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला. चिकित्सकों ने जांच कर शिशु की स्थिति सामान्य बताई है.

मिला नवजात शिशु
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:43 AM IST

अजमेर. दुनिया में सबसे पवित्र और सबसे बड़ा रिश्ता मां-बेटे का होता है. जब गोद में किलकारियां गूंजती है तो मां ही सबसे ज्यादा खुश होती है, लेकिन जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बार फिर एक मां किसी मजबूरी का शिकार बनी और अपने एक दिन के कलेजे के टुकड़े को लावारिस छोड़ कर चली गई. शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में शुक्रवार रात एक नवजात के लावारिस मिलने से हड़कंप मच गया.

जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु वार्ड में पालना गृह के पास एक दिन के नवजात को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लावारिस छोड़ देने की घिनौनी हरकत सामने आई है.

मिला नवजात शिशु
आखिर क्या मजबूरी रही होगी उस मां की जिसने लोकलाज या अन्य किसी कारण से यह कदम उठाया. गनीमत रही कि नवजात को अस्पताल परिसर में ही छोड़ा गया. अगर किसी बाहरी इलाके में नवजात मिलता तो अब तक किसी जानवर का शिकार हो गया होता.

दरअसल, पालना गृह के पास देर रात 12 बजे नवजात बालक के रोने की आवाज आई. किसी मरीज ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी जिस पर परिसर में हड़कंप मच गया.
नर्सिंग कर्मियों ने नवजात शिशु को एनआईसी में भर्ती किया. इसके बाद चिकित्सकों ने जांच की और आवश्यक उपचार दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि दो अज्ञात व्यक्ति देर रात नवजात शिशु को पालना गृह के पास छोड़ गए. रात में नवजात की स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण उसे आपातकालीन यूनिट में रखा गया.

अजमेर. दुनिया में सबसे पवित्र और सबसे बड़ा रिश्ता मां-बेटे का होता है. जब गोद में किलकारियां गूंजती है तो मां ही सबसे ज्यादा खुश होती है, लेकिन जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बार फिर एक मां किसी मजबूरी का शिकार बनी और अपने एक दिन के कलेजे के टुकड़े को लावारिस छोड़ कर चली गई. शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में शुक्रवार रात एक नवजात के लावारिस मिलने से हड़कंप मच गया.

जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु वार्ड में पालना गृह के पास एक दिन के नवजात को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लावारिस छोड़ देने की घिनौनी हरकत सामने आई है.

मिला नवजात शिशु
आखिर क्या मजबूरी रही होगी उस मां की जिसने लोकलाज या अन्य किसी कारण से यह कदम उठाया. गनीमत रही कि नवजात को अस्पताल परिसर में ही छोड़ा गया. अगर किसी बाहरी इलाके में नवजात मिलता तो अब तक किसी जानवर का शिकार हो गया होता.

दरअसल, पालना गृह के पास देर रात 12 बजे नवजात बालक के रोने की आवाज आई. किसी मरीज ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी जिस पर परिसर में हड़कंप मच गया.
नर्सिंग कर्मियों ने नवजात शिशु को एनआईसी में भर्ती किया. इसके बाद चिकित्सकों ने जांच की और आवश्यक उपचार दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि दो अज्ञात व्यक्ति देर रात नवजात शिशु को पालना गृह के पास छोड़ गए. रात में नवजात की स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण उसे आपातकालीन यूनिट में रखा गया.

Intro:इस खबर के वीडियो सब टीवी के माध्यम से भेज रहे हैं

rj-ajm-navjaat-baby-found-1146

अजमेर के शिशु वार्ड में पालना गृह के पास एक दिन के नवजात को अज्ञात माता - पिता लावारिस छोड़ कर रवाना हो गए आखिर अपने ही कलेजे के टुकड़े को लावारिस छोड़ने वाले माता - पिता की एक घिनौनी हरकत सामने आई है


ममता वह वात्सल्य की देवी " माँ "अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह भगवान भरोसे छोड़ देगी इस बात का विश्वास भी नहीं हो रहा है माँ मात्र 12 घंटे के अंतराल में ही नवजात बेटे को यूं छोड़ कर विमुख हो जाएगी यह कल्पना करके मन सिहर उठता है


Body:मगर किसी ने लोक लाज और किसी न किसी मजबूरी की वजह से कलेजे के टुकड़े को पालना गृह के पास छोड़ दिया गनीमत तो यह रही कि अस्पताल परिसर में लावारिस छोड़ने से बच्चे की जान तो बच गई है नहीं तो किसी न किसी झाड़ियों में जानवरों का "बच्चा " निवाला बन जाता

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग के बाहर बने पालना गृह के पास देर रात 12 बजे नवजात बालक को लावारिस छोड़ने का मामला सामने आया है गर्मी के चलते आंगन तपने पर बच्चे के रोने की आवाज आई पास ही किसी मरीज के परिजन ने यह आवाज सुनी तो शिशु रोग विभाग की कैजुअल्टी में नर्सिंग कर्मियों को इसकी सूचना दी


नर्सिंग कर्मियों ने नवजात शिशु को एनआईसी में भर्ती किया एवं चिकित्सकों ने इसकी जांच की नवजात शिशु स्वस्थ होने पर आवश्यक उपचार दिया


Conclusion:पहला ग्रह के पास देर रात अज्ञात व्यक्ति एक दिन के नवजात शिशु को छोड़ गया किसी मरीज के परिजन ने नर्सिंग स्टाफ को सूचना दी नर्सिंग कर्मियों ने बच्चों को सुरक्षित लाकर चिकित्सकों के माध्यम से जांच उसकी जांच करवाई व तत्कालीन उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है


बाईट-कँवर सिंह -शिशु रोग विभागाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.