अजमेर. जिले के बोराज गांव में करंट लगने के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बोराज गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण यह हादसा सामने आया है. वहीं युवक ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है, लेकिन वन विभाग का कोई भी अधिकारी समाय रहते मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही मोर को बचाया.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: तीर्थ नगरी पुष्कर में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस
वनपाल ओपी तंवर को गांव के लोगों ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई भी कर्मचारी और अधिकारी वहां नहीं पहुंचा, जिसके कारण मोर ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे गांव में मोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने मोर को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन मोर को नहीं बचाया जा सका. लोगों का कहना है कि बड़ी लापरवाही के चलते मोर की मौत हुई है.