नसीराबाद (अजमेर). सिटी थाना सीआई के निलंबन की मांग को लेकर बार एसोसिएशन नसीराबाद ने उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता को अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक सहित उप जिला मजिस्ट्रेट नसीराबाद के नाम ज्ञापन सौंपा.
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुखदेव चौधरी के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि कस्बे के एडवोकेट हेमंत कुमार प्रजापत के खिलाफ सिटी थाना अधिकारी भंवरसिंह गोड़ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जानबूझकर द्वेषता पूर्वक झूठा मुकदमा दर्ज किया है. जबकि घटना के समय अधिवक्ता हेमंत प्रजापत मौके पर मौजूद नहीं था. ज्ञापन में बताया कि व्यक्तिगत रूप से फोन पर तथा अन्य तरीकों से अनुचित दबाव बनाने के दुराश्य से वकील के साथ अभद्रता करते हुए अन्य झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. अधिवक्ता व वकालत की मर्यादा को भंग करने से संपूर्ण बार एसोसिएशन नसीराबाद में रोष व्याप्त है.
बार एसोसिएशन ने मामले की जांच उच्च अधिकारियों से कराते हुए दोषी थानाधिकारी भंवरसिंह के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई करते हुए मामले की जांच होने तक सिटी थाना अधिकारी को लाइन हाजिर करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें- ब्रांडेड घड़ियों की नकल पर नकेल, चार दुकानों का माल सीज...सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
पीड़ित वकील हेमंत प्रजापति ने बताया कि सिटी थाना सीआई ने झूठा मुकदमा दर्ज किया है. जबकि 20 अक्टूबर 2020 को उक्त घटना के दिन मेरा जन्मदिन था और मैं मौके पर मौजूद नहीं था. एफ आई आर में जो समय बताया गया उस समय का घर के सीसीटीवी फुटेज सिटी थाना पुलिस को दिखाए जाने के बावजूद भी झूठा मुकदमा दर्ज किया गया.
पीड़ित वकील ने आरोप लगाया कि बीते माह सिटी थाना सीआई भंवर सिंह ने एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक अजमेर को कराने के लिए वह उनके साथ गया था. लेकिन द्वेषता पूर्वक 27 मार्च को थानाधिकारी ने मुझे थाने बुलाकर कई घंटों तक बिठाया और प्रताड़ित किया गया.
गौरतलब है कि गत माह 15 मार्च को कस्बे के एक पत्रकार ने सिटी थाने में लगे बेलपत्र के पेड़ से वहां पर मौजूद कांस्टेबल कल्याण सिंह से अनुमति लेकर पत्ते तोड़े थे. इस दौरान सिटी थाना सीआई भंवर सिंह आ गए और अंदर थाने में ले जाकर पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक व आईजी अजमेर रेंज से की गई. आरोप है कि शिकायत के बाद एक अन्य पत्रकार सिटी थाना सीआई के निर्देश पर प्रताड़ित किया गया.