अजमेर. अजमेर में मुस्लिम समाज के युवाओं ने जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचकर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का जमकर विरोध किया. मुस्लिम युवाओं का आरोप है कि बीजेपी नागरिकता संशोधन अधिनियम की आड़ में जाति विशेष को टारगेट बना रही है.
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का विरोध अब अजमेर में भी पहुंच गया है. जिले में सैकड़ों मुस्लिम युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर नागरिकता संशोधन अधिनियम को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की है. वहीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी जिला मुख्यालय पर माकूल इंतजाम किए थे. प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पहले ही जिला मुख्यालय के द्वार बंद कर दिए गए. सैकड़ों की संख्या में युवा जुलूस के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. मुस्लिम युवाओं ने एडीएम सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें. अजमेर में वामपंथी मोर्चा ने जताया CAA का विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
नागरिकता संशोधन एक्ट से नाराज युवाओं का कहना है कि अधिनियम को जबरन थोपना देश को तोड़ने की साजिश है. उन्होंने कहा कि अन्य देशों से आए लोगों को नागरिकता प्रदान करना और देश में सालों से रह रहे लोगों से नागरिक होने का प्रमाण पत्र मांगना, यह कैसा कानून है.
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मांग की है कि नागरिकता संशोधन एक्ट को सरकार जब तक वापस नहीं ले लेती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने जामिया, अलीगढ़ और जेएनयू यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.