केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में एक पखवाड़े बाद फिर से बाहरी राज्य से आए प्रवासियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मां और बेटी शामिल है. पीएमओं डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि शनिवार को केकड़ी के 30 सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिनमें से दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 28 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज मुंबई से आई हैं. मां बेटी 28 मई को मुंबई से अजमेर आई. जहां से उन्हें केकड़ी अस्पताल में आइसोलेट किया गया. इनके साथ करीब 11 और भी लोग आये थे. जिनके भी सैंपल लिए गए, लेकिन बाकी 28 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. दोनो मां बेटी को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं केकड़ी मे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्या रियायतें रहेंगी इसको लेकर रविवार को उपखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जायेगा. इसी के साथ चिकित्सा विभाग मां बेटी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटे हैं.
पढ़ेंः कोरोना काल में बैंड-बाजा वालों पर आर्थिक संकट, शहनाइयां नहीं गुंजने से खाने के पड़े लाले
चिकित्सा विभाग के लिए इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये पहले से ही पॉजिटिव थी या यहां आने के बाद हुई. क्योंकि ये मुबंई से अजमेर के लिए ट्रेन में आई थी. जिसके चलते अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जायेंगे. वहीं जानकारी मिली है कि इनके परिजन रोजाना इन्हें अस्पताल में खाना खिलाने जाते हैं. जिसकी वजह से इनके परिजन के भी सैंपल लिए जायेंगे.