बिजयनगर (अजमेर). पंचायत राज चुनावों के द्वितीय चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. बिजयनगर तहसील की 15 पंचायतों में 5 बजे तक 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. जानकारी के अनुसार पंचायत में कुल 11 वार्ड है और लगभग 4500 मतदाता है. बरल पंचायत चुनावों में दावेदारों की ओर से जीत के लिए हर संभव प्रयास किया गया. वहीं बरल का अधिकांश क्षेत्र बिजयनगर पेराफेरी और राष्ट्रीय राजमार्ग में आता है. इससे ही यह पंचायत महत्वपूर्ण है.
बिजयनगर पेराफेरी क्षेत्र से लगती हुई बरल ग्राम पंचायत में सरपंच का पद महिला के लिए है. जिसमें सात महिला दावेदार चुनावी मैदान में थी. वहीं बरल पंचायत सरपंच के लिए ज्योति जैन, बम्ब लक्ष्मी, देवी टिकलिया सहित अन्य के बीच मुकाबला हुआ.
पढ़ेंः जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'
बाड़ी ग्राम पंचायत में सरपंच पद ओबीसी महिला के लिए है और यहां 6 महिला दावेदार मैदान में थी. 9 वार्डो वाली बाड़ी पंचायत में लगभग 3700 मतदाता थे. साथ ही निकटवर्ती सथाना ग्राम पंचायत में भी सरपंच पद ओबीसी महिला के लिए है और मुख्य मुकाबला दो दावेदार के बीच रहा.
इसी प्रकार निकटवर्ती शिखरानी में भी सरपंच का पद सामान्य के लिए है. जिसके लिए 7 दावेदार मैदान में थे. जिनमें निर्वतमान सरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौड़ अन्य मैदान में रहे. 13 वार्डो वाली शिखरानी पंचायत में लगभग 5000 मतदाता थे.
पढ़ेंः राजस्थान में कंफ्यूज और खेमों में बंटी सरकार, जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा : अर्जुन राम मेघवाल
धीमी गति से हो रहा है मतदान-
बरल द्धितीय में एक पोलिंग बूथ पर कई मतदाता बिना मतदान किए ही लौट गए. साथ ही मतदाताओ का आरोप है कि जानबूझ कर मतदान की धीमी प्रक्रिया की जा रही थी. वहीं पुलिस और प्रशासन ने चुनावों को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रखा था.