अजमेर. जिले के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 200 से अधिक कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन से मुसीबत खड़ी हो गई है. गाइडलाइन के अनुसार अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 31 जुलाई के बाद दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों को खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा. उच्च शिक्षा निदेशालय से मिली गाइडलाइन को लेकर सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है.
डीएवी कॉलेज सहित जीसीए और एमडीएसयू के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के गाइडलाइन में संशोधन करके तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है. विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट अवरुद्ध करके जमकर प्रदर्शन किया. एमडीएस यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के हित में होने वाले आवश्यक कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. यूनिवर्सिटी मेजपोश बोर्ड है लेकिन कुलपति और रजिस्ट्रार का पद रिक्त रहने की वजह से स्पोर्ट्स बोर्ड की कमेटी शिथिल है. इस बार उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की जारी गाइडलाइन से विद्यार्थियों को झटका लगा है.
दरअसल, गाइडलाइन के मुताबिक अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में विगत 30 जुलाई तक दाखिला प्राप्त ही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं उसके बाद दाखिला प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते. जिसके बाद विद्यार्थियों ने एमडीएस यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए उसे अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव दिग्विजय सिंह और चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुब्रतो दत्ता ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन इसी बीच आक्रोशित विद्यार्थियों और स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव दिग्विजय सिंह के बीच काफी देर तक गहमागहमी चलती रही.
पढ़ें- गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा ने बताया कि गाइडलाइन में जारी तिथि को आगे नहीं बढ़ाया गया तो यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध सभी कॉलेजों में विद्यार्थी आंदोलन करेंगे. वहीं डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स बोर्ड कमेटी विद्यार्थियों के हित में कुछ भी नहीं करती है. गाइडलाइन में जारी तिथि को आगे बढ़ाने के साथ ही चौधरी ने कमेटी भंग करने की भी मांग की है.
स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव दिग्विजय सिंह और चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर सुब्रतो दत्ता के समझाने पर भी विद्यार्थी नहीं माने. इसके बाद विद्यार्थियों ने कार्यवाहक रजिस्ट्रार भागीरथ सोनी से मिलकर उनको अपना मांग पत्र सौंपा.
यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक रजिस्ट्रार भागीरथ सोनी ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग को यूनिवर्सिटी स्तर पर सुलझाने की कोशिश की जाएगी. यदि फिर भी मामला नहीं सुलझा तो विद्यार्थियों की मांग को निदेशालय और जरूरत पड़ी तो राजभवन भी भेजा जाएगा. स्पोर्ट्स बोर्ड कमेटी की कार्य शिथिलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुलपति और रजिस्ट्रार के पद रिक्त रहने से एक कमेटी को भी कार्य में परेशानी हो रही है.