अजमेर. किशनगढ़ हवाईअड्डे पर विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी एयर सेफ्टी सर्कुलर के आदेश की पालना करते हुए पार्शियल फायर मॉकड्रिल एक्सरसाइज की गई. निदेशक किशनगढ़ एयरपोर्ट बीएल मीणा ने बताया कि यह एक्सरसाइज एरोड्रम एमरजेंसी प्लान को ग्राउंड पर वास्तविक रूप से इम्प्लीमेंट करने व विभिन्न एजेंसियों के बीच इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न होने पर आपसी तालमेल व समन्वय के रिस्पांस टाइम परीक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है.
एक्सरसाइज में हवाईअड्डे के फायर विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सिटी फायर, एसडीआरफ, नगर परिषद, यज्ञ नारायण हॉस्पिटल, मार्बल सिटी हॉस्पिटल, हाडीरानी महिला बटालियन सहित अन्य एजेंसियों ने भाग लिया. किशनगढ़ हवाईअड्डे से एटीसी टावर द्वारा क्रैश बेल बजाकर एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई. एयरपोर्ट डायरेक्टर तथा अग्निशमन टीम को सूचित करते हुए सभी संबधित एजेंसी को इमरजेंसी के बारे में सूचित किया गया. इमरजेंसी की सूचना प्राप्त होते ही किशनगढ़ एयरपोर्ट की अग्निशमन टीम मय प्रभारी अग्निशमन अमित कुमार की अगुवाई में समय पर घटनास्थल पर पंहुच कर आग पर काबू पाया.
थोड़ी देर बाद ही सभी संबंधित एजेंसियों की टीम में भी घटनास्थल पर समय से पंहुच कर मॉकड्रिल को सफल बनाया. तुरंत सर्च अभियान चला कर घायलों की जांच कर हॉस्पिटल भेजने की मॉकड्रिल प्रक्रिया पूरी की. एजेंसियों के रिस्पांस टाइम को आब्जर्व करने के लिए आब्जर्वर के तौर पर अलग-अलग स्थानों पर विवेक राठी दीपक कुमार बगेरिया व निधि गोयल मौके पर मौजूद रहे.
पढ़ें: किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों की राह में आने वाली बाधाओं को लेकर बैठक आयोजित
मॉकड्रील के बाद ब्रीफिंग ली गई. जिसमें सभी एजेंसी द्वारा की गई एक्सरसाइज के विभिन बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें कुछ बिंदुओं पर सुधार किए जाने को कहा. एयरपोर्ट डायरेक्टर बीएल मीणा ने सभी एजेंसियों की संतोषजनक परफॉरमेंस की सराहना करते हुए, भविष्य में इसी तत्परता के साथ तैयार रहने को कहा. इस दौरान मौके पर तहसीलदार अरविन्द काविया, वृता अधिकारी मनीष शर्मा, हाडीरानी महिला बटालियन कमांडेंट प्रमोद कुमार, सहायक कमांडेंट पूजा तंवर, एटीसी अनुराधा सुलानिया, प्रभारी संचार दिनेश कुमार मीणा, प्रभारी सिविल खेमराज मीणा, प्रभारी विद्युत तनसुख सहित आदि अनुभाग प्रभारी उपस्तिथ थे.