अजमेर. अजमेर सेंट्रल जेल अब मोबाइलों का अड्डा बनता जा रहा हैं. केंद्रीय कार्यालय जहां पर कुछ भी सामान बड़ी सघन तलाशी के बाद अंदर पहुंचता है. वहीं मोबाइल बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. कारागृह के बैरक नंबर 9 में कैदी विनोद के पास से एक मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है.
वहीं जेल प्रशासन के द्वारा सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. केंद्रीय कारागृह में कैदियों के पास से मोबाइल मिलना एक बड़ी लापरवाही है. क्योंकि जिले के अंदर कारागृह की बात करें तो 14 पाकिस्तानी आतंकी जेल में सजा काट रहे हैं.
पढ़ें- योगी सरकार में 18 नये चेहरों को मिली जगह, 55 हुई मंत्री परिषद की संख्या
बता दें कि जेल प्रशासन को इस बात की कोई फिक्र नहीं है. क्योंकि जिस तरह से जेल के अंदर रात के समय चेकिंग कराई गई और कैदी के पास से मोबाइल प्राप्त हुआ है. इसमें कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. जेल के अंदर महीने भर पहले सुविधा शुल्क के मामले को लेकर भी खुलासा किया गया था. अब तक कैदियों के पास से 14 मोबाइल बरामद हो चुके थे. उसके बावजूद अब भी जेल में मोबाइल का खेल खत्म नहीं हुआ है.