ETV Bharat / state

चिकित्सा अव्यवस्थाओं के खिलाफ ब्यावर विधायक ने किया भूख हड़ताल का ऐलान - अजमेर न्यूज

भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने कोरोना महामारी के संकट के दौर में ब्यावर के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ब्यावर में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर विधायक ने भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.

oxygen shortage in Beawar, अजमेर न्यूज
ब्यावर विधायक ने किया भूख हड़ताल का ऐलान
author img

By

Published : May 13, 2021, 8:10 AM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान रोगियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने पर विधायक शंकरसिंह रावत ने आक्रोश जताया है. विधायक रावत ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने ब्यावर के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने के आरोप लगाते हुए तीन दिन में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई देने की मांग की है.

ब्यावर विधायक ने किया भूख हड़ताल का ऐलान

विधायक ने चेतावनी लहजे में प्रशासन की नाकामी और सरकारी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाते हुए ब्यावर में बढ़ती मौतों पर आक्रोश जताया है. विधायक ने कहा कि स्वास्थय मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद जिले में सम्मिलित ब्यावर को दरकिनार कर राजनीति की जा रही है. संकट की परिस्थति में राजनीति छोड़ सभी शहर कस्बों का समान स्तर पर प्रबंधन होना चाहिए लेकिन आंकड़ों के तौर पर अजमेर में भर्ती मरीजों को दिये जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर ब्यावर के आंकड़ों की तुलना में चार गुणा ज्यादा है. ऐसे में ब्यावर में मिलने वाले 60 ऑक्सीजन सिलेंडर मात्र एक खानापूर्ति है. वर्तमान में ब्यावर में बढ़ता मौतों का आंकड़ा गवाह है कि ऑक्सीजन की कमी उन्हे मौत के मुंह में डाल रही है. समय रहते प्रशासन और सरकार ने इस गंभीर परिस्थति को नहीं समझा इसलिए उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की

विधायक ने साफ किया कि ब्यावर में अब और ज्यादा मौतें बर्दाश्त नहीं है. किसी भी हाल में भर्ती मरीज की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का समय है. विधायक ने कहां कि 4 जिलों का केंद्र बिंदु ब्यावर है. वर्तमान में 130 बेड पर भर्ती मरीजों में से अधिकतर प्रतिशत बाहरी क्षेत्र का है लेकिन उसके बावजूद ब्यावर को उसका हक नहीं दिया जा रहा है. इसके बजाय अजमेर में करीब 600 भर्ती मरीजों पर 2000 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर और ब्यावर में 130 मरीजों पर मात्र 60 ऑक्सीजन सिलेंडर कहां का न्याय है. ब्यावर विधायक ने लचर व्यवस्थाओं पर भी हल्ला बोलते हुए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग उठाई.

अव्यवस्थाओं को लेकर जताई चिंता

विधायक ने कहा कि ब्यावर अमृत कौर अस्पताल के कोविड वार्ड में वेंटिलेशन की कमी और साफ सफाई की अव्यवस्था चिंता का कारण है. उन्होने कहा कि वेंटिलेटर है तो चलाने वाले नहीं है, जरुरत ए श्रेणी के चिकित्सालय अनुरुप स्टाफ और चिकित्सको की भर्ती की थी लेकिन बार-बार की मांग बावजूद उस पर गौर नहीं किया गया. उन्होंने मौजूदा चिकित्सकों को भगवान का दर्जा देते हुए उनसे निवेदन किया कि वो किसी भी हाल में मरीज को हरसंभव बचाने का प्रयास करे. उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए ब्यावर को हर हाल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देने की मांग उठाई.

ब्यावर (अजमेर). जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान रोगियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने पर विधायक शंकरसिंह रावत ने आक्रोश जताया है. विधायक रावत ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने ब्यावर के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने के आरोप लगाते हुए तीन दिन में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई देने की मांग की है.

ब्यावर विधायक ने किया भूख हड़ताल का ऐलान

विधायक ने चेतावनी लहजे में प्रशासन की नाकामी और सरकारी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाते हुए ब्यावर में बढ़ती मौतों पर आक्रोश जताया है. विधायक ने कहा कि स्वास्थय मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद जिले में सम्मिलित ब्यावर को दरकिनार कर राजनीति की जा रही है. संकट की परिस्थति में राजनीति छोड़ सभी शहर कस्बों का समान स्तर पर प्रबंधन होना चाहिए लेकिन आंकड़ों के तौर पर अजमेर में भर्ती मरीजों को दिये जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर ब्यावर के आंकड़ों की तुलना में चार गुणा ज्यादा है. ऐसे में ब्यावर में मिलने वाले 60 ऑक्सीजन सिलेंडर मात्र एक खानापूर्ति है. वर्तमान में ब्यावर में बढ़ता मौतों का आंकड़ा गवाह है कि ऑक्सीजन की कमी उन्हे मौत के मुंह में डाल रही है. समय रहते प्रशासन और सरकार ने इस गंभीर परिस्थति को नहीं समझा इसलिए उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की

विधायक ने साफ किया कि ब्यावर में अब और ज्यादा मौतें बर्दाश्त नहीं है. किसी भी हाल में भर्ती मरीज की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का समय है. विधायक ने कहां कि 4 जिलों का केंद्र बिंदु ब्यावर है. वर्तमान में 130 बेड पर भर्ती मरीजों में से अधिकतर प्रतिशत बाहरी क्षेत्र का है लेकिन उसके बावजूद ब्यावर को उसका हक नहीं दिया जा रहा है. इसके बजाय अजमेर में करीब 600 भर्ती मरीजों पर 2000 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर और ब्यावर में 130 मरीजों पर मात्र 60 ऑक्सीजन सिलेंडर कहां का न्याय है. ब्यावर विधायक ने लचर व्यवस्थाओं पर भी हल्ला बोलते हुए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग उठाई.

अव्यवस्थाओं को लेकर जताई चिंता

विधायक ने कहा कि ब्यावर अमृत कौर अस्पताल के कोविड वार्ड में वेंटिलेशन की कमी और साफ सफाई की अव्यवस्था चिंता का कारण है. उन्होने कहा कि वेंटिलेटर है तो चलाने वाले नहीं है, जरुरत ए श्रेणी के चिकित्सालय अनुरुप स्टाफ और चिकित्सको की भर्ती की थी लेकिन बार-बार की मांग बावजूद उस पर गौर नहीं किया गया. उन्होंने मौजूदा चिकित्सकों को भगवान का दर्जा देते हुए उनसे निवेदन किया कि वो किसी भी हाल में मरीज को हरसंभव बचाने का प्रयास करे. उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए ब्यावर को हर हाल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देने की मांग उठाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.