ETV Bharat / state

अजमेर : लापता ट्रक समेत कुएं में मिला चालक..पुलिस ने क्रेन से निकलवाया

अजमेर के केकड़ी में भवानीखेड़ा गांव के पास एक कुएं में गिरे ट्रक को क्रेन की मदद से निकाला गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. ट्रक के साथ इसका चालक तीन दिन से लापता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

केकड़ी कुएं में मिला शव, Dead body found in kekri well
अजमेर के केकड़ी में कुएं में मिला शव
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:11 PM IST

केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में नसीराबाद थाना इलाके के भवानीखेड़ा गांव के पास कुएं में गिरे एक ट्रक को क्रेन की मदद से निकाला गया. ट्रक में सवार चालक की हादसे में मौत हो गई. ट्रक चालक ताजुपरा निवासी परमेश्वर तेली ट्रक के साथ तीन दिन से लापता था. पुलिस ने आशंका जताई है कि हादसा ट्रक के बेकाबू होने से हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि ताजपुरा निवासी परमेश्वर तेली चार दिन पहले ब्यावर से अपने गांव के लिए चला था, लेकिन गांव नहीं पहुंचा. जिस पर परिजनों ने सरवाड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच की, तो ट्रक ब्यावर के टोल नाके पर आखिरी बार देखे जाने की बात सामने आई. इसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला.

सोमवार को चौथे दिन वाहन और चालक का कोई सुराग नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. ग्रामीणों ने सरवाड़ थाने के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही अजमेर-कोटा मार्ग भी जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया. इसके बाद मामले को लेकर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और वाहन चालक और वाहन की तलाश के लिए ब्यावर के खरवा गांव के लिए रवाना हुए.

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

पुलिस की स्पेशल टीम ने खरवा टोल नाके के आगे जांच पड़ताल की. जिस पर भवानीखेड़ा के पास एक कुंए में ट्रक का हिस्सा दिखा. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन के सहायता से ट्रक को बाहर निकाला, तो ट्रक चालक परमेश्वर तेली भी उसी में मृत मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में नसीराबाद थाना इलाके के भवानीखेड़ा गांव के पास कुएं में गिरे एक ट्रक को क्रेन की मदद से निकाला गया. ट्रक में सवार चालक की हादसे में मौत हो गई. ट्रक चालक ताजुपरा निवासी परमेश्वर तेली ट्रक के साथ तीन दिन से लापता था. पुलिस ने आशंका जताई है कि हादसा ट्रक के बेकाबू होने से हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि ताजपुरा निवासी परमेश्वर तेली चार दिन पहले ब्यावर से अपने गांव के लिए चला था, लेकिन गांव नहीं पहुंचा. जिस पर परिजनों ने सरवाड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच की, तो ट्रक ब्यावर के टोल नाके पर आखिरी बार देखे जाने की बात सामने आई. इसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला.

सोमवार को चौथे दिन वाहन और चालक का कोई सुराग नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. ग्रामीणों ने सरवाड़ थाने के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही अजमेर-कोटा मार्ग भी जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया. इसके बाद मामले को लेकर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और वाहन चालक और वाहन की तलाश के लिए ब्यावर के खरवा गांव के लिए रवाना हुए.

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

पुलिस की स्पेशल टीम ने खरवा टोल नाके के आगे जांच पड़ताल की. जिस पर भवानीखेड़ा के पास एक कुंए में ट्रक का हिस्सा दिखा. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन के सहायता से ट्रक को बाहर निकाला, तो ट्रक चालक परमेश्वर तेली भी उसी में मृत मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.