अजमेर. जिले में स्थित आदर्श कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एटीएम से तकनीकी छेड़छाड़ (Rajasthan Co operative Bank ATM Robbery) कर शातिरों ने बैंक से 6 लाख 66 हजार निकाल लिए. विभिन्न जिलों में स्थित बैंक शाखाओं की एटीएम से कुल 35 लाख 66 हजार 500 निकाले गए हैं. शातिरों के खिलाफ अजमेर कोतवाली थाने में बैंक शाखा प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
बैंक प्रबंधक अरुण जैन ने बताया कि आदर्श नगर कोऑपरेटिव बैंक (Fraud of more than 6 Lakhs From ATM in Ajmer) की 15 जिलों में शाखाएं हैं. 11, 12 और 13 दिसंबर को बैंक एटीएम की तकनीकी छेड़छाड़ कर शातिर बदमाशों ने विभिन्न जिलों के एटीएम से पैसे निकाल लिए. अजमेर बैंक की शाखा के एटीएम से भी शातिरों ने 6 लाख 66 हजार रुपए विड्रॉ किए हैं. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में अज्ञात छात्रों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें. Jodhpur ATM Robbery : जोधपुर में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश...
जैन ने बताया कि जालौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ बदमाशों को पकड़ा है. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शिवलाल ने बताया कि इस मामले में बैंक के प्रबंधक की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय मामले में अनुसंधान कर रहे हैं.