ETV Bharat / state

अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े किसान से लूटे 93 हजार रुपये - अजमेर में लूट

अजमेर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरवाड़ थाना इलाके में दिनदहाड़े बोलेरो सवार बदमाशों ने किसान से 93 हजार रुपये नगदी और ढाई तोला सोना लूट लिया. फिलहाल पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

loot from Ajmer farmer, Ajmer loot news
अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:25 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के सरवाड़ थाना इलाके के सूरजपुरा गांव के पास सूनसान जंगल में दिनदहाड़े एक किसान के साथ बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बोलेरो कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने किसान से 93 हजार रुपये और ढाई तोला सोने के जेवर लूट कर फरार हो गए. घटना को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है. जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा और डीएसपी राजेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद

जानकारी के अनुसार भगवानपुरा निवासी रतन पुत्र रामचंद्र जाट केकड़ी के एक निजी फाइनेंस कंपनी में अपने ट्रैक्टर की किस्त जमा करवा कर केकड़ी से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान सूरजपुरा से आगे सूनसान जंगल में पीछे से एक बोलेरो आई और बाइक सवार किसान को रुकवाया. इसके बाद बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने हाथापाई करते हुए किसान की जेब में रखे 93 हजार रुपये और एक छोटे चाकू से ढाई तोला सोने के झाला मुरकी लूट कर ले गए.

पढ़ें- जोधपुर: लोहावट पुलिस की बड़ी कार्रवाई...7.96 अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

घटना के बाद डरा-सहमा किसान अपने गांव पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने सरवाड़ पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही सरवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसान से घटनास्थल पर लूट के बारे में पूछताछ की. किसान की रिपोर्ट पर सरवाड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. अजमेर रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर नाकाबंदी करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले

घटना के बाद सरवाड़ पुलिस ने लुट के शिकार किसान से जानकारी जुटाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने केकड़ी में निजी फाइनेंस कंपनी और सूरजपुरा के पास बाबा रामदेव मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्ध लोगों की पहचान भी की है. काले रंग की बोलेरो में सवार लुटेरों की संख्या करीब पांच थी. लुटेरों ने संभवतः किसान का केकड़ी से ही पीछा किया और सुनसान जंगल का फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सभी लुटेरों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था.

केकड़ी (अजमेर). जिले के सरवाड़ थाना इलाके के सूरजपुरा गांव के पास सूनसान जंगल में दिनदहाड़े एक किसान के साथ बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बोलेरो कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने किसान से 93 हजार रुपये और ढाई तोला सोने के जेवर लूट कर फरार हो गए. घटना को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है. जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा और डीएसपी राजेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद

जानकारी के अनुसार भगवानपुरा निवासी रतन पुत्र रामचंद्र जाट केकड़ी के एक निजी फाइनेंस कंपनी में अपने ट्रैक्टर की किस्त जमा करवा कर केकड़ी से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान सूरजपुरा से आगे सूनसान जंगल में पीछे से एक बोलेरो आई और बाइक सवार किसान को रुकवाया. इसके बाद बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने हाथापाई करते हुए किसान की जेब में रखे 93 हजार रुपये और एक छोटे चाकू से ढाई तोला सोने के झाला मुरकी लूट कर ले गए.

पढ़ें- जोधपुर: लोहावट पुलिस की बड़ी कार्रवाई...7.96 अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

घटना के बाद डरा-सहमा किसान अपने गांव पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने सरवाड़ पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही सरवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसान से घटनास्थल पर लूट के बारे में पूछताछ की. किसान की रिपोर्ट पर सरवाड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. अजमेर रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर नाकाबंदी करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले

घटना के बाद सरवाड़ पुलिस ने लुट के शिकार किसान से जानकारी जुटाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने केकड़ी में निजी फाइनेंस कंपनी और सूरजपुरा के पास बाबा रामदेव मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्ध लोगों की पहचान भी की है. काले रंग की बोलेरो में सवार लुटेरों की संख्या करीब पांच थी. लुटेरों ने संभवतः किसान का केकड़ी से ही पीछा किया और सुनसान जंगल का फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सभी लुटेरों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.