अजमेर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुरुवार को पुष्कर में नांद गांव में पीएसी के उद्घाटन के लिए जयपुर से अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का इंतजार किया. जिसके बाद दोनों अजमेर क्लब में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पुष्कर के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता को धोखा दिया है और अब लोगों को ये समझ में आने लगा है. उन्होंने कहा झूठ के राजनीतिक युग की शुरुआत बीजेपी ने की थी, अब उसका अंत भी नजदीक है.
डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह सिर्फ आर्टिकल 370, सर्जिकल स्ट्राइक और राम मंदिर के मुद्दे पर बात करेंगे. लेकिन देश में आर्थिक मंदी को लेकर बीजेपी बात नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ICU में है. उन्होंने कहा जब से सरकार में मोदी आए हैं 90 लाख युवाओं की नौकरियां छिन गई है.
पढ़ें- राजस्थान की नई उद्योग नीति जारीः उद्यमियों को मिली नई सौगातें, 7 साल तक स्टेट GST पर 75 फीसदी छूट
जबकि, 2014 में सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने का वादा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में 6 वर्ष बीत चुके हैं अब तक 12 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए थी. लेकिन 90 लाख युवाओं की नौकरी चली गई. देश में उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बंद हो रही है, टेक्सटाइल इंडस्ट्री खतरे के निशान पर है. उन्होंने कहा कि देश में किसानों की हालत बहुत पतली है. वहीं, केंद्र सरकार ने किसानों को उनकी फसल का दुगना दाम देने का वादा किया था, तो फिर देश में किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां बीजेपी की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में दंगे करवा रही है. पूरा नॉर्थ ईस्ट जल रहा है, 4 माह से कश्मीर बंद है. इसका बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है. मंत्री ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार बनने से पूर्व कांग्रेस ने 500 से अधिक वादे जनता से किए थे. जिसमें से 24 फीसदी वादे गहलोत सरकार ने 1 साल में ही पूरे किए हैं.