ETV Bharat / state

किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों की राह में आने वाली बाधाओं को लेकर बैठक आयोजित - पार्शियल एमरजेंसी एक्सरसाइज

अजमेर जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों की राह में आने वाली बाधाओं को लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप की मौजूदगी में बैठक आयोजित की (Meeting to prevent birds coming in way of planes) गई. इस दौरान एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी व पार्शियल इमरजेंसी एक्सरसाइज की टेबल टॉप बैठक आयोजित हुई.

Meeting to prevent birds coming in way of planes at  Kishangarh airport
किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों की राह में आने वाली बाधाओं को लेकर बैठक आयोजित
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:05 PM IST

अजमेर. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर एयरफील्ड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी (एईएमसी) व पार्शियल एमरजेंसी एक्सरसाइज के लिए टेबल टॉप बैठक का आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एयरपोर्ट निदेशक बीएल मीणा ने पयार्वरण से सम्बन्धित विभिन्न मुददों पर चर्चा की. इस दौरान मुख्य रूप से उड़ानों के परिचालन के दौरान हवाई अड्डे क्षेत्र में पक्षियों, जानवरों व जीव जंतुओं को एयरपोर्ट पर आने से रोकने के लिए तथा विमानों की उड़ान सुरक्षित रूप बनाने पर चर्चा (Meeting to prevent birds coming in way of planes) हुई.

बैठक में अग्निशमन प्रभारी अमित कुमार ने पार्शियल एमरजेंसी एक्सरसाइज को सम्पन करने के लिए टेबल टॉप एक्सरसाइज की चर्चा करते हुए संबंधित एजेंसीज के प्रतिनिधियों को उनके रोल व रेस्पोंस्लिबिटी के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक्सरसाइज एरोड्रम एमरजेंसी प्लान को ग्राउंड पर वास्तविक रूप से इम्प्लीमेंट करने व विभिन्न एजेंसीज के बीच इमरजेंसी के दौरान आपसी तालमेल व समन्वय के रिस्पांस टाइम परीक्षण के लिए प्रत्येक एक वर्ष में आयोजित की जाती है.

पढ़ें: Big Achievement : एशिया में छाया किशनगढ़ एयरपोर्ट, AAI के विशेष विमान ने की सफल लैंडिंग...जानें क्या है खास

इसके बाद इसी माह के अंत तक किसी भी दिन पार्शियल एक्सरसाइज भी आयोजित की जाएगी. इस दौरान एटीसी प्रभारी अनुराधा सुलानिया ने बैठक से संबंधित बिंदुओं की जानकारी दी. बैठक में उपखंड अधिकारी परसाराम, इंजीनियरिंग निदेशक अनिल कुमार गुप्ता, एडीए अजमेर नितेश कुमार जांगिड, एयु खान सेक्रेटरी अजमेर, प्रीति चौहान तहसीलदार अजमेर, डॉक्टर पीआर चौधरी, डॉक्टर प्रवीन माथुर, रामप्रसाद चौधरी, गोमाराम, नरेन्द्र, रविंदर सिंह, खेमराज मीना, तनसुख, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.

अजमेर. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर एयरफील्ड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी (एईएमसी) व पार्शियल एमरजेंसी एक्सरसाइज के लिए टेबल टॉप बैठक का आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एयरपोर्ट निदेशक बीएल मीणा ने पयार्वरण से सम्बन्धित विभिन्न मुददों पर चर्चा की. इस दौरान मुख्य रूप से उड़ानों के परिचालन के दौरान हवाई अड्डे क्षेत्र में पक्षियों, जानवरों व जीव जंतुओं को एयरपोर्ट पर आने से रोकने के लिए तथा विमानों की उड़ान सुरक्षित रूप बनाने पर चर्चा (Meeting to prevent birds coming in way of planes) हुई.

बैठक में अग्निशमन प्रभारी अमित कुमार ने पार्शियल एमरजेंसी एक्सरसाइज को सम्पन करने के लिए टेबल टॉप एक्सरसाइज की चर्चा करते हुए संबंधित एजेंसीज के प्रतिनिधियों को उनके रोल व रेस्पोंस्लिबिटी के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक्सरसाइज एरोड्रम एमरजेंसी प्लान को ग्राउंड पर वास्तविक रूप से इम्प्लीमेंट करने व विभिन्न एजेंसीज के बीच इमरजेंसी के दौरान आपसी तालमेल व समन्वय के रिस्पांस टाइम परीक्षण के लिए प्रत्येक एक वर्ष में आयोजित की जाती है.

पढ़ें: Big Achievement : एशिया में छाया किशनगढ़ एयरपोर्ट, AAI के विशेष विमान ने की सफल लैंडिंग...जानें क्या है खास

इसके बाद इसी माह के अंत तक किसी भी दिन पार्शियल एक्सरसाइज भी आयोजित की जाएगी. इस दौरान एटीसी प्रभारी अनुराधा सुलानिया ने बैठक से संबंधित बिंदुओं की जानकारी दी. बैठक में उपखंड अधिकारी परसाराम, इंजीनियरिंग निदेशक अनिल कुमार गुप्ता, एडीए अजमेर नितेश कुमार जांगिड, एयु खान सेक्रेटरी अजमेर, प्रीति चौहान तहसीलदार अजमेर, डॉक्टर पीआर चौधरी, डॉक्टर प्रवीन माथुर, रामप्रसाद चौधरी, गोमाराम, नरेन्द्र, रविंदर सिंह, खेमराज मीना, तनसुख, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.