अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने लाॅकडाउन के दौरान सामान्य रोगों से संबंधित मरीजों को उनके घर के पर ही इलाज की सुविधा देने के लिए मोबाइल ओपीडी वैन सुविधा शुरू की है. ये ओपीडी वैन रोजाना निर्धारित समय पर विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराती है. जिले में भी 15 स्थानों पर संचालित मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए हजारों रोगियों को चिकित्सा एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके तहत अब तक 10 हजार 480 लोगों चिकित्सा सुविधा दी जा चुकी है.
कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कोविड-19 के अलावा अन्य बीमारियों जैसे किडनी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी-जुकाम, बुखार आदि के मरीजों और गर्भवती महिलाओं को मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहती है. कोई भी व्यक्ति इस सेवा के अंतर्गत निःशुल्क उपचार ले सकता है. साथ ही इन मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके. लाॅकडाउन या कोरोना की वजह से आमजन को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के. के. सोनी ने बताया कि, 15 मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए जिले के विभिन्न ब्लाॅकों में सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके तहत अब तक 10 हजार 480 लोगों की जांच कर उन्हें उपचार सुविधा दी जा चुकी है.