अजमेर. जिला निर्वाचन विभाग ने अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी को अचार संहिता उलंघन करने का नोटिस भेजा है. विभाग ने तीन दिन में चौधरी से जवाब मांगा है.
जाहिर है, भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी चुनाव प्रचार का शंखनाद कर चुके हैं. जनसंपर्क, होली स्नेह मिलन समारोह के अलावा वो विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी जाकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से घिरे भागीरथ जोशी उत्साह से लबरेज है. शायद यही वजह है कि वो अचार संहिता की गाइड लाइन को भूल गए.
25 मार्च को पुष्कर में पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना करने के बाद भागीरथ चौधरी ने राजनैतिक बयान दिया. जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग जिला निर्वाचन विभाग के पास मयसबूत मौजूद है. जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है. देखना होगा कि चौधरी नोटिस का जवाब कब और क्या देते हैं.