ETV Bharat / state

दामाद ने पत्नी और सास पर किया चाकू से हमला, बेटी को ले जाने की जिद पर था विवाद - ETV Bharat Rajasthan news

अजमेर में ससुराल आए दामाद ने पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी चाकू हाथ में (Man attacks wife And mother in law in ajmer) लिए धमकाता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Man attacks wife And mother in law in ajmer
Man attacks wife And mother in law in ajmer
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:42 PM IST

अजमेर. मलुसर बावड़ी क्षेत्र में सुसराल आए दामाद ने पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू हाथ में पकड़े आरोपी (Man attacks wife And mother in law in ajmer) धमकी देता रहा. घर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़कर उसे थाने ले आई. वहीं दोनों जख्मी मां-बेटी को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि मलुसर बावड़ी क्षेत्र में रहने वाली रंजना उर्फ राजू (Man attacks wife in Ajmer) का विवाह जोधपुर निवासी दिनेश धोडिया के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी. बेटी के जन्म के बाद से दोनों के बीच विवाद और बढ़ता चला गया. इसपर रंजना अपनी बेटी को लेकर अपनी मां के घर अजमेर आ गई. पति-पत्नी के बीच का विवाद फैमिली कोर्ट में पहुंच गया और बात तलाक तक आ गई. दिनेश कई बार अपने ससुराल आता और बेटी को अपने साथ ले जाने की जिद करता था. पत्नी को डरा धमका कर वह हर बार वापस लौट जाता था. रंजना का बीते 10 वर्ष से अपने पति के साथ विवाद चल रहा है.

दामाद ने पत्नी और सास पर किया चाकू से हमला

पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान

दम हो तो बेटी को हाथ लगा कर दिखाए : गुरुवार को दिनेश जोधपुर से अपने ससुराल अजमेर (Man attacks Mother in law in Ajmer) आया. आरोपी दिनेश ने चाकू से अपनी पत्नी रंजना पर वार किए. बीच-बचाव में आई सास चंपा देवी पर भी दामाद ने चाकू से दो बार वार किए. चीख-पुकार की आवाज आने पर पड़ोसी घर के बाहर जमा हो गए. घर के अंदर चाकू लेकर आरोपी दिनेश धमकाता रहा कि किसी में दम हो तो बेटी को हाथ लगा कर दिखाए. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और अपने साथ थाने ले आई. वहीं घायल रंजना और चंपा देवी को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक रंजना के पीठ पर और चंपा देवी के पेट और गले पर चोट आई है.

पढ़ें. Murder In Nagaur: पति ने सरिए से पत्नी को पीट पीटकर मार डाला

बेटी बोली पापा मुझे ले जाना चाहते थे : आरोपी दिनेश और रंजना की बेटी एकता (13) ने बताया कि 3 वर्ष की थी तब से नानी के घर मां के साथ रह रही हूं. मेरे पिता और मां के बीच विवाद कोर्ट में चल रहा है. कई बार मेरे पिता घर आए और मुझे अपने साथ ले जाने के लिए मेरी मां को डराते-धमकाते थे और वापस लौट जाते थे. गुरुवार को मेरे पापा मकान के अंदर आए और उन्होंने चाकू से मेरी मां पर हमला कर दिया. मैंने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. मेरे पापा ने नानी पर भी चाकू से हमला किया. मेरे पापा मम्मी के बीच तलाक नहीं हुआ है. मेरे पापा मुझे अपने साथ ले जाना चाहते थे.

पुलिस का यह है कहना : पुलिस ने आरोपी दिनेश को मकान से दबोच लिया और उसे अपने साथ थाने ले आई. आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया है जो वह अपने साथ लेकर आया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि दोनों जख्मी महिलाओं को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. मामले में अनुसंधान शुरू किया गया है.

अजमेर. मलुसर बावड़ी क्षेत्र में सुसराल आए दामाद ने पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू हाथ में पकड़े आरोपी (Man attacks wife And mother in law in ajmer) धमकी देता रहा. घर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़कर उसे थाने ले आई. वहीं दोनों जख्मी मां-बेटी को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि मलुसर बावड़ी क्षेत्र में रहने वाली रंजना उर्फ राजू (Man attacks wife in Ajmer) का विवाह जोधपुर निवासी दिनेश धोडिया के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी. बेटी के जन्म के बाद से दोनों के बीच विवाद और बढ़ता चला गया. इसपर रंजना अपनी बेटी को लेकर अपनी मां के घर अजमेर आ गई. पति-पत्नी के बीच का विवाद फैमिली कोर्ट में पहुंच गया और बात तलाक तक आ गई. दिनेश कई बार अपने ससुराल आता और बेटी को अपने साथ ले जाने की जिद करता था. पत्नी को डरा धमका कर वह हर बार वापस लौट जाता था. रंजना का बीते 10 वर्ष से अपने पति के साथ विवाद चल रहा है.

दामाद ने पत्नी और सास पर किया चाकू से हमला

पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान

दम हो तो बेटी को हाथ लगा कर दिखाए : गुरुवार को दिनेश जोधपुर से अपने ससुराल अजमेर (Man attacks Mother in law in Ajmer) आया. आरोपी दिनेश ने चाकू से अपनी पत्नी रंजना पर वार किए. बीच-बचाव में आई सास चंपा देवी पर भी दामाद ने चाकू से दो बार वार किए. चीख-पुकार की आवाज आने पर पड़ोसी घर के बाहर जमा हो गए. घर के अंदर चाकू लेकर आरोपी दिनेश धमकाता रहा कि किसी में दम हो तो बेटी को हाथ लगा कर दिखाए. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और अपने साथ थाने ले आई. वहीं घायल रंजना और चंपा देवी को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक रंजना के पीठ पर और चंपा देवी के पेट और गले पर चोट आई है.

पढ़ें. Murder In Nagaur: पति ने सरिए से पत्नी को पीट पीटकर मार डाला

बेटी बोली पापा मुझे ले जाना चाहते थे : आरोपी दिनेश और रंजना की बेटी एकता (13) ने बताया कि 3 वर्ष की थी तब से नानी के घर मां के साथ रह रही हूं. मेरे पिता और मां के बीच विवाद कोर्ट में चल रहा है. कई बार मेरे पिता घर आए और मुझे अपने साथ ले जाने के लिए मेरी मां को डराते-धमकाते थे और वापस लौट जाते थे. गुरुवार को मेरे पापा मकान के अंदर आए और उन्होंने चाकू से मेरी मां पर हमला कर दिया. मैंने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. मेरे पापा ने नानी पर भी चाकू से हमला किया. मेरे पापा मम्मी के बीच तलाक नहीं हुआ है. मेरे पापा मुझे अपने साथ ले जाना चाहते थे.

पुलिस का यह है कहना : पुलिस ने आरोपी दिनेश को मकान से दबोच लिया और उसे अपने साथ थाने ले आई. आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया है जो वह अपने साथ लेकर आया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि दोनों जख्मी महिलाओं को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. मामले में अनुसंधान शुरू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.