अजमेर. जिले में प्रधान और तीन पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारियों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की मौजूदगी में 5 साल की बच्ची ख्वाहिश पराशर से लॉटरी निकलवाई गई.
प्रक्रिया के तहत पहले 11 प्रधान पद के लिए लॉटरी निकाली गई. इनमें पीसांगन एससी, सावर एससी महिला, सरवाड़ ओबीसी, अजमेर ग्रामीण ओबीसी महिला, श्रीनगर, अराई और मसूदा में सामान्य महिला, किशनगढ़, जवाजा, भिनाय, केकड़ी सामान्य वर्ग को आवंटित हुई है.
बता दें कि सावर नई पंचायत समिति बनने पर केकड़ी और सरवाड़ के वार्ड कम हो गए है. जिसके चलते तीनों पंचायत समिति के पुनर्गठन होने से यहां पंचायत समिति सदस्य के लिए लॉटरी निकाली गई है. अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति का गठन हुआ है लेकिन इसके लिए पहले लॉटरी निकाली जा चुकी है. इसमें शेष रही 3 ग्राम पंचायत के लिए लॉटरी भी निकाली जा चुकी है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः बिजासन माता मंदिर में आते ही ठीक हो जाता है 'लकवा' रोग...जानें क्या है विधि
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 5 फरवरी तक प्रधान और पंचायत समिति की लॉटरी संपादित कर सूचना मांगी थी. शर्मा ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है राज्य निर्वाचन विभाग ने अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं की है.