अजमेर. शहर में 45 वर्षीय महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. शहर के गुलाब बाड़ी निवासी महिला का रेलवे स्टेशन के सामने से किडनैप होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब बाड़ी निवासी रेखा चौहान आबू रोड से ट्रेन के जरिए अजमेर में पहुंची थी और यहां पहुंचने के बाद उसने स्टेशन से टेंपो में सवार हो गई. चौहान के परिजन ने रिपोर्ट दी कि चौहान को टेंपो चालक द्वारा पानी पिलाया गया जिसके बाद वे बेहोश हो गई. वहीं टेंपो चालक के साथ एक बुर्के वाली महिला भी मौजूद थी.
पढ़ें: राजस्थान में कम कटेगा चालान...
फिलहाल पीड़िता के बयान दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की जा चुकी है. वहीं पीड़िता चौहान ने कहा कि टेंपो चालक ने पानी पिलाया उसके बाद उसे होश नहीं रहा. फिर उसे एक कमरे में ले जाकर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया. जब महिला को होश आया तो किशनगढ़ में थी जहां उसके परिजनों को सूचना दी गई और उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लाया गया.
क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले में जीआरपी व आरपीएफ पुलिस की सहायता से रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है तो वहीं अभिमान सेंटर सीसीटीवी फुटेज जारी है जिसमें महिला से बातचीत कर रही है आखिर पूरे मामले में अभी तक अपहरण की घटना सामने आई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है.