केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को भी कर्फ्यू जारी रहा. इस दौरान बाजार में पुरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. दोपहर बाद उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि केकड़ी शहर में जो रेड जोन क्षेत्र हैं, वहां ही कर्फ्यू को सीमित किया जाए. जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने आदेश जारी कर शहर में काजीपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगह से कर्फ्यू को हटा दिया है.
उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कोरोना की संख्या स्थिर है. केकड़ी में तीन संक्रमति आने के बाद उनके परिवार वालों की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं पूरे शहर में धारा 144 और लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान पांच से अधिक आदमी एक जगह एकत्रित नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा शुक्रवार से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सशर्त दुकानें खुलेगी. इस दौरान दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: मजबूरी सब कुछ सीखा देती है, कपड़ों में रंग भरने वाले हाथ साइकिल पंक्चर बनाने को मजबूर
गुरुवार की सुबह केकड़ी के 84 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पीएमओं डॉ. गणपत राज पुरी ने बताया कि केकड़ी के 66 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि अब तक केकड़ी शहर के 30 वार्डों के 7516 घरों और 4,3762 सदस्यों का सर्वे किया जा चुका है. कंटेनमेंट जोन काजीपुरा से अब तक 262 सैंपल लिए जा चुके है. गुरुवार को कर्फ्यू के चलते शहर में आवश्यक सामग्री से जुड़ी मेडिकल सेवाओं सहित किराना, फल-सब्जी और दूध का घर-घर जाकर वितरण किया गया.