अजमेर. जिले के बिजयनगर शहर में शुक्रवार से श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वधान में कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने नानी बाई का मायरा कथा वाचन की शुरुआत की है. आज से तीन दिवसीय कथा वाचन के कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. कथा वाचक जया किशोरी ने कथा के बीच कई किस्से भी सुनाए.
कथा के दौरान उन्होंने कहा कि पहले हम नरसिंह भगवान की कथा सुनते थे, उसमें महामारी का उल्लेख था. कुछ वर्ष पहले तक हम केवल सुन ही सकते थे कि महामारी जैसी कोई चीज होती है. लेकिन अब हमने कोरोना महामारी को भी देख लिया है. उन्होंने कहा कि हम सबको लगता है कि कथा, सत्संग, भगवान की भक्ति बुढ़ापे में करेंगे, लेकिन यह गलत है. कथा, सत्संग, भगवान की भक्ति युवावस्था में ही करनी चाहिए, बुढ़ापा आने तक इंतजार नहीं करना चाहिए.
नानी बाई का मायरा कथा के बीच जया किशोरी ने लोगों के लिए मोटिवेशनल स्पीच भी दी, ताकि लोग सनातन धर्म और उसकी परंपराओं से जुड़ कर जीवन में वह सकारात्मक पथ की और आगे बढ़ें. कथा के पहले दिन कथा वाचक जया किशोरी का जोरदार स्वागत किया गया. श्याम बाबा की आरती उतार कर कथा का शुभारंभ किया गया. नानी बाई का मायरा की कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर कथा का आनंद लिया.
रविवार को सांवरिया सेठ के मंदिर से आएगा मायरा : मेवाड़ के सिंहद्वार विजयनगर में शुक्रवार से तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का वाचन शुरू किया गया है. इस कथा का समापन रविवार को होगा. श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा के कार्यक्रम के समापन के दिन रविवार को मंडपिया स्थित सांवरिया सेठ के मंदिर से नानी बाई का मायरा भी आएगा.
श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन से पहले मित्र मंडल से जुड़े सभी भक्तों ने सांवरिया सेठ के मंदिर पहुंच कर उन्हें नानी बाई की कथा में मायरा लाने के लिए आमंत्रित किया था. कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचे. कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनीता इंद्रजीत मेवाड़ा, अधिशासी अभियंता विकास कुमार कुमावत, पार्षद सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद रहे.