ETV Bharat / state

अजमेर: फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग के बाद ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पहुंची अभिनेत्री काजल अग्रवाल - अजमेर समाचार

साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल अग्रवाल सोमवार को अजमेर में मौजूद विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पहुंची. अभिनेत्री इस दौरान अपनी मां के साथ थीं और उन्होंने दरगाह पर चादर भी पेश की.

Ajmer news, kajal aggarwal, अजमेर समाचार, हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 4:02 AM IST

अजमेर. मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोमवार को जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज उर्फ हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पहुंची. साथ ही अभिनेत्री दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाई. इस दौरान उनकी माँ भी उसके साथ रहीं.

अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पहुंची अभिनेत्री काजल अग्रवाल

बता दें कि अजमेर और किशनगढ़ में अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म को "रोबोट" के डायरेक्टर शंकर ने ही डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री काजल अग्रवाल समेत कई जानेमाने कलाकार हैं. बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए काजल अग्रवाला के साथ कई जाने माने कलाकार भी आए है, जिनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहे.

पढ़ें- काजल अग्रवाल करना चाहतीं हैं जल्द शादी!

वहीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने शूटिंग समाप्त होने के बाद अपनी मां के साथ सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल चढाएं. साथ ही आने वाली फिल्मों की कामयाबी की भी दुआ मांगी. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को जियारत खादिम सैयद विलायत हुसैन ने कराई. साथ ही तबरूक(प्रसाद) भी दिया और सभी के लिए दुआ मांगी.

अजमेर. मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोमवार को जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज उर्फ हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पहुंची. साथ ही अभिनेत्री दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाई. इस दौरान उनकी माँ भी उसके साथ रहीं.

अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पहुंची अभिनेत्री काजल अग्रवाल

बता दें कि अजमेर और किशनगढ़ में अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म को "रोबोट" के डायरेक्टर शंकर ने ही डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री काजल अग्रवाल समेत कई जानेमाने कलाकार हैं. बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए काजल अग्रवाला के साथ कई जाने माने कलाकार भी आए है, जिनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहे.

पढ़ें- काजल अग्रवाल करना चाहतीं हैं जल्द शादी!

वहीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने शूटिंग समाप्त होने के बाद अपनी मां के साथ सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल चढाएं. साथ ही आने वाली फिल्मों की कामयाबी की भी दुआ मांगी. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को जियारत खादिम सैयद विलायत हुसैन ने कराई. साथ ही तबरूक(प्रसाद) भी दिया और सभी के लिए दुआ मांगी.

Intro:अजमेर-मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने दरगाह में चादर औऱ फूल पेश किए उनकी माँ भी साथ में मौजूद रही ,अजमेर व किशनगड़ में चल रही फ़िल्म इंडियन 2 की शूटिंग में कई जाने माने कलाकार आए है जिनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहे , इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर हैं जो काफी लोकप्रिय है उनकी पहली की फ़िल्म नायक , रजनीकांत की रोबोट , अक्षय कुमार की रोबोट 2 काफी चर्चित रही हैं


1996 में आई फ़िल्म हिदुस्तानी फ़िल्म का दूसरा पार्ट हैं इंडियन 2 फ़िल्म ख़ासकर कर कमल हासन ने काफ़ी बुजुर्ग आदमी का रोल निभाया
किशनगड़ में फूल महल के आस पास गलियों में शूटिंग चल रही हैं

यह सभी शूटिंग प्रबंधन अजमेर लाइन के निर्माता अक्षय सिंह रावत व और उनकी प्रोडक्शन टीम नज़ीर क़ादरी , देवेंद्र दया , सिद्धार्थ महात्मा, जय , संजना राठौड़ और शुभम शुक्ला द्वारा की गई है।
अभिनेत्री काजल अग्रवाल शूटिंग से फ़्री होने पर अपनी मां के साथ सूफ़ी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मखमली चादर ओर अकीदत के फूल पेश किए आने वाली फिल्मों की कामयाबी की दुआ मांगी


अभिनेत्री काजल अग्रवाल को जियारत ख़ादिम सैयद विलायत हुसैन ने कराई औऱ ओढ़नी ओढ़ाई औऱ तबरूक दिया ओर सभी के लिए दुआ की
काजल अग्रवाल की 'स्पेशल 26' , और 'दो लफ्जों की कहानी' , सिंघल , कैदी नम्बर 150 , सरदार गब्बर सिंह , वीरा , सरोजा , डार्लिंग , मगधीरा , मुम्बई सांगा , बिजनेस मैन , सीता , चन्दा मामा , बिजनेस मैन , आर्य 2 , जिल्ला , बादशाह , मिस्टर परफेट , फ़ायनल कट , कोमली , मर्सेल , पेरिस पेरिस , सहित कई फिल्मों में काम कियाBody:अजमेरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.