अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा 2023 में संशोधन का अवसर दिया गया है. अभ्यर्थी 19 से 28 सितंबर तक नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे इधर आरपीएससी ने सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है.
आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन चार और पांच नवंबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुसार संबंधित परीक्षा के आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जा रहा है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. विज्ञापन की शर्तें पूर्व के अनुसार ही रहेगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पढ़ें : RAS 2021: 3 अक्टूबर से प्रारंभ होगा साक्षात्कार का पांचवा चरण
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क और प्रक्रिया : संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थियों को ईमित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए कसूल्क जमा करना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम : आरपीएससी ने सांख्यिकी अधिकारी आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. आयोग की ओर से 11 सितंबर को सांख्यिकी अधिकारी के कुल 72 पदों पर भारती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे. शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन और दिशा निर्देश का अवलोकन अवश्य करें.